आपके इलाके की अधूरी सड़कों का तेजी से पूरा होगा काम, रोड ट्रांसपोर्ट म‍िन‍िस्‍ट्री ने बनाया खास प्‍लान
Advertisement
trendingNow12868590

आपके इलाके की अधूरी सड़कों का तेजी से पूरा होगा काम, रोड ट्रांसपोर्ट म‍िन‍िस्‍ट्री ने बनाया खास प्‍लान

NHAI: प्रोजेक्‍ट में देरी होने के कारण जैसे जमीन अधिग्रहण, पर्यावरण मंजूरी और फंड की कमी को दूर करने के लिए खास कदम उठाए जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया क‍ि हमने हर प्रोजेक्‍ट की समस्याओं को समझा है और अब इन्हें तेजी से पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.

आपके इलाके की अधूरी सड़कों का तेजी से पूरा होगा काम, रोड ट्रांसपोर्ट म‍िन‍िस्‍ट्री ने बनाया खास प्‍लान

Road Transport Ministry: अगर आपके इलाके में भी कोई सड़क आधी-अधूरी पड़ी है या उसका काम प‍िछले काफी समय से रुका हुआ है तो अब उसका काम जल्‍द पूरा हो जाएगा. जी हां, रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से देश में रुके हुए 923 रोड़ प्रोजेक्‍ट को तेजी से पूरा करने का फैसला लिया है. इन प्रोजेक्‍ट की कुल लागत 7.7 लाख करोड़ रुपये है. म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से टारगेट द‍िया गया है क‍ि मार्च 2026 तक इनमें से 50% प्रोजेक्‍ट पूरे हो जाएं. इसके लिए तेजी से मंजूरी, जमीन अधिग्रहण और सेंट्रल फंडिंग की व्यवस्था की जा रही है.

अधूरे प्रोजेक्‍ट को तेजी से पूरा करने पर हो रहा काम

ईटी में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार म‍िन‍िस्‍ट्री के एक सीन‍ियर अध‍िकारी ने बताया क‍ि म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से ऐसे प्रोजेक्‍ट को चुना गया है, जो आसानी से पूरे हो सकते हैं. प्रोजेक्‍ट में देरी होने के कारण जैसे जमीन अधिग्रहण, पर्यावरण मंजूरी और फंड की कमी को दूर करने के लिए खास कदम उठाए जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया क‍ि हमने हर प्रोजेक्‍ट की समस्याओं को समझा है और अब इन्हें तेजी से पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देश का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे, रफ्तार की रानी और कमाई का राजा....95KM की सड़क बनाने में लग गए 22 साल

शुरुआत से पीछे चल रहे 923 प्रोजेक्‍ट
म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से प्रोजेक्‍ट की ग्रोथ पर नजर रखने के लिए कड़ा निगरानी तंत्र बनाया गया है. हर महीने इनकी समीक्षा होगी ताकि नई टाइम ल‍िम‍िट के अंदर काम को पूरा क‍िया जा सके. म‍िन‍िस्‍ट्री के आंकड़ों के अनुसार 923 प्रोजेक्‍ट में से ज्यादातर अपनी शुरुआती समय से पीछे चल रहे हैं. इन सभी की लागत 7.7 लाख करोड़ रुपये है, जो पहले के 7.3 लाख करोड़ रुपये के बजट से ज्‍यादा है.

कई प्रोजेक्‍ट के काम में काफी देरी हुई
आपको बता दें जून 2025 में सड़क से जुड़े 81 प्रोजेक्‍ट पूरे हुए, जो सेंट्रल बेस‍िक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का 69.8% हिस्सा है. पिछले साल इस दौरान केवल 59 सड़क प्रोजेक्‍ट पूरे हुए थे. मई और जून में 42 में से 32 प्रोजेक्‍ट पूरे क‍िये गए. कई प्रोजेक्‍ट को पूरा करने में काफी देरी हुई है. उदाहरण के लिए आंध्र प्रदेश में NH-219 की मेंटीनेंस में 9 साल 8 महीने का समय लगा, जबकि इस काम को अक्टूबर 2015 तक पूरा होना था.

ये भी पढ़ें: सरकार पर पैसों की बारिश करता है भारत का ये टोल प्लाजा, 2024 में इतनी थी कमाई

इसी तरह महाराष्ट्र में NH-361 के वारंगा-महागांव तक के ह‍िस्‍से का फोर लेन का काम 8 साल 3 महीने बाद पूरा हुआ. म‍िन‍िस्‍ट्री का कहना है क‍ि तेजी से मंजूरी और फंडिंग से बाकी प्रोजेक्‍ट जल्द पूरे होंगे. इससे देश में सड़क नेटवर्क मजबूत होगा और इकोनॉम‍िक ग्रोथ को भी बढ़ावा म‍िलेगा. 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

ज़ी हिंदी डिजिटल में बिजनेस एडिटर के रूप में कार्यरत. 2009 में अमर उजाला के साथ कर‍ियर की शुरुआत. प‍िछले 16 साल में अमर उजाला, दैनिक जागरण, ह‍िन्‍दुस्‍तान और टाइम्‍स इंटरनेट जैसे प्रत‍िष्‍ठ‍ित संस्...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;