Delhi-Dehradun Expressway Toll Charges: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के शुरू होने से जुड़ी जानकारी सामने आते ही इसके टोल को लेकर चर्चा शुरू होने लगी है. अभी दिल्ली से देहरादून तक जाने में एक तरफ से करीब 500 रुपये के टोल का भुगतान करना होता है.
Trending Photos
Delhi-Dehradun Expressway Toll Charges: दिल्ली से देहरादून का सफर अगले कुछ महीने में 7 घंटे से घटकर ढाई घंटे का रह जाएगा. यह संभव होगा नए बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के जरिये. लोग इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सभा में इसको शुरू करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस एक्सप्रेस वे को शुरू करने की खबर के साथ ही यह चर्चा भी होने लगी है कि आखिर इसके जरिये देहरादून जाने पर एक तरफ से कितना टोल देना होगा.
टोल फ्री रहेगा 18 किमी का शुरुआती हिस्सा
दिल्ली में अक्षरधाम से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस वे बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेसवे को चार हिस्सों में बनाया गया है. टोल की बात करें तो इस एक्सप्रेस-वे का शुरुआती 18 किमी का हिस्सा (दिल्ली के अक्षरधाम से लोनी तक) टोल-फ्री रहेगा. यानी इस हिस्से के लिए यात्रियों को किसी तरह का टोल नहीं देना होगा. एक्सप्रेस वे का 3.4 किमी का एक हिस्सा पहले ही लोगों के लिए खोला जा चुका है.
अभी दिल्ली से देहरादून का टोल 500 रुपये
अभी दिल्ली से देहरादून जाने में एक साइड से करीब 500 रुपये का टोल लगता है. रास्ते में कई टोल प्लाजा पर 130 रुपये, 90 रुपये और 75 रुपये का चार्ज लगता है. यह कुल मिलाकर करीब 500 रुपये के करीब होता है. नए एक्सप्रेसवे के पूरी तरह खुल जाने के बाद टोल चार्ज बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 3000 रुपये के सालाना फास्टैग पास का ऐलान किया था. इस योजना को 15 अगस्त से लागू किया जाना है.
3,000 रुपये वाला पास मान्य होगा?
गडकरी के अनुसार 3,000 रुपये में बनने वाला यह पास एक साल तक या 200 ट्रिप तक (जो भी पहले पूरा हो) मान्य होगा. यानी आप एक साल तक 200 बार टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह नेशनल हाइवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर लागू होगा. अब यह देखने वाली बात होगी कि सरकार की तरफ से इस पर किसी तरह के नए टोल चार्ज का ऐलान किया जाएगा या नहीं.
किफायती साबित होगा नया एक्सप्रेस-वे
दिल्ली से देहरादून के बीच शुरू किया जाने वाला नया एक्सप्रेस-वे यात्रा के समय को कम करने के साथ किफायती भी साबित होगा. पहले इसके टोल चार्ज मौजूदा रूट से ज्यादा होने की उम्मीद थी. लेकिन केंद्र सरकार 15 अगस्त 2025 से प्राइवेट वाहनों के लिए 3,000 रुपये का सालाना फास्टैग पास शुरू कर रही है . केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसको लेकर पहले ही घोषणा कर चुके हैं. यह पास प्राइवेट कार, जीप और वैन जैसे नॉन-कमर्शियल व्हीकल के लिए होगा. 3,000 रुपये में बनने वाला यह पास 200 ट्रिप तक मान्य रहेगा. इस तरह एक टोल से गुजरने का खर्च इसमें 15 रुपये आता है. नए एक्सप्रेस वे पर यदि दिल्ली से देहरादून तक चार टोल प्लाजा भी लगाएं जाते हैं तो एक तरफ के सफर में 60 रुपये का टोल खर्च आएगा.
कब से खुलेगा दिल्ली से देहरादून के बीच नया एक्स्प्रेसवे
दिल्ली से देहरादून के बीच नए एक्सप्रेसवे के पहले चरण की शुरुआत अगस्त 2025 से हो जाएगी. यानी आप अगले महीने से इस एक्सप्रेस वे पर कार दौड़ा सकेंगे. गडकरी ने बताया कि एक्सप्रेसवे का काम अक्टूबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद अक्टूबर के महीने से दिल्ली से देहरादून का सफर घटकर दो से ढाई घंटे का रह जाएगा. अभी इस दूरी को तय करने में छह से सात घंटे का समय लगता है.
FAQ
Q 1- दिल्ली से देहरादून के बीच नया एक्सप्रेस वे कब से शुरू होगा?
A- दिल्ली से देहरादून के बीच नया एक्सप्रेस अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद यह सफर घटकर दो से ढाई घंटे का रह जाएगा.
Q 2- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर गाड़ी की रफ्तार क्या रहेगी?
A- एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे तक की रहेगी. बड़ी गाड़ियों की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा की रहेगी.
Q 3- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को तैयार करने में कितना खर्च आया है?
A- दिल्ली से देहरादून के बीच एक्सप्रेस वे को बनाने में 12000 करोड़ रुपये की कुल लागत आने का अनुमान है. पहले से मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था.