हाईवे पर अब 'नो टोल बूथ', क्या इतिहास बन जाएंगे टोल प्लाजा? नितिन गडकरी ने बताया सरकार का प्लान
Advertisement
trendingNow12778414

हाईवे पर अब 'नो टोल बूथ', क्या इतिहास बन जाएंगे टोल प्लाजा? नितिन गडकरी ने बताया सरकार का प्लान

Toll Tax In India: नए सिस्टम में हाईवे के एंट्री पॉइंट पर एक छह इंच का पाइप लगाया जाएगा जिसमें कैमरा और स्कैनर फिट होंगे. ये टेक्नोलॉजी गाड़ियों में लगे फास्टैग को स्कैन करेंगे और ऑटोमेटिक दूरी के हिसाब से टोल कट जाएगा.

हाईवे पर अब 'नो टोल बूथ', क्या इतिहास बन जाएंगे टोल प्लाजा? नितिन गडकरी ने बताया सरकार का प्लान

Nitin Gadkari: हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से छुटकारा मिलने वाला है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार टोल कलेक्शन के लिए जल्द ही पूरी तरह से ऑटोमैटिक सिस्टम लागू करने जा रही है. इस टेक्नोलॉजी का ट्रायल चार हाईवे पर शुरू किया जा चुका है और टेंडर प्रक्रिया भी जारी है.

गडकरी ने बताया कि नए सिस्टम में हाईवे के एंट्री पॉइंट पर एक छह इंच का पाइप लगाया जाएगा जिसमें कैमरा और स्कैनर फिट होंगे. ये टेक्नोलॉजी गाड़ियों में लगे फास्टैग को स्कैन करेंगे और ऑटोमेटिक दूरी के हिसाब से टोल कट जाएगा. इससे टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ खत्म होगी.

उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल चार हाइवे पर इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत हो रही है, जिसके बाद इसे देश भर में लागू किया जाएगा. यह पूरी तरह से डिजिटल और ऑटोमैटेड प्रक्रिया होगी, जिससे टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ खत्म होगी.

सड़क हादसे में हर साल लाखों की मौत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान यह भी कहा कि हर साल करीब 1.80 लाख लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं, जिसे रोकना बेहद जरूरी है. इसी को लेकर मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन द्वारा एक सड़क सुरक्षा गीत तैयार किया गया है, जिसे 22 भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंचे.

इस मौके पर उत्कर्ष इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी सुनील बंसल ने कहा कि रोड सेफ्टी इंफ्रास्ट्रक्चर दुर्घटनाओं को कम करने और जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाता है. वहीं कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उत्कर्ष बंसल ने कहा कि 'यात्रा कवच' जैसी पहल भारत को वर्ल्ड-क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में ले जाएगी.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;