Indian Railways Festival Plan: सरकार की तरफ से शुरू की जा रही इस योजना का मकसद यात्रियों को आसान बुकिंग के साथ ही ट्रेनों का दोनों दिशाओं में बेहतर उपयोग करने के साथ ही फेस्टिवल में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करना है.
Trending Photos
What is Round Trip Package: सावन महीना खत्म होने के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है. रक्षा बंधन के कुछ दिन बाद गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और फिर छठ पूजा तक धूमधाम रहेगी. यह धूमधाम केवल घर और बाजार में ही नहीं, इसका सबसे ज्यादा असर ट्रेनों में भी दिखाई देता है. फेस्टिव सीजन के दौरान हर बार भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल प्लानिंग की जाती है. इस बार भी रेलवे ने अपनी तैयारियों को लेकर पहले से ही कमर कर ली है. जी हां, अगर आप भी फेस्टिव सीजन के दौरान इस बार ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे मिनिस्ट्री की योजना से आपको सहूलियत और इकोनॉमिक बेनिफिट दोनों होने वाला है. आइए बात करते हैं रेलवे की इस प्लान के बारे में-
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की मेगा तैयारी
ईटी में प्रकाशित खबर के अनुसार भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन की भीड़ को को कम करने और यात्रियों को सहूलियत देने के लिए नया 'राउंड ट्रिप पैकेज' (Round Trip Package) प्लान शुरू किया है. इस प्लान के तहत यात्री को रिटर्न टिकट पर 20% की छूट मिलेगी. सरकार की तरफ से शुरू की जा रही इस योजना का मकसद यात्रियों को आसान बुकिंग के साथ ही ट्रेनों का दोनों दिशाओं में बेहतर उपयोग करने के साथ ही फेस्टिवल में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करना है.
यह भी पढ़ें: स्टेशन पर पहुंचने से 15 मिनट पहले भी बुक होगी कंफर्म ट्रेन टिकट, रेलवे ने शुरू की झकास सुविधा
सभी ट्रेनों में लागू होगी यह स्कीम
रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि त्योहारी सीजन (Festival Seasons) में भीड़ से बचने, आसान बुकिंग करने और ट्रेनों का दोनों दिशाओं में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल बढ़ाने के लिए यह 'एक्सपेरिमेंटल स्कीम' (experimental scheme) शुरू करने का प्लान किया है. इस स्कीम को रेलवे की तरफ से राउंड ट्रिप पैकेज (Round Trip Package) नाम दिया गया है. इस प्लान को स्पेशल ट्रेनों समेत सभी ट्रेनों में लागू किया जाएगा. यह योजना केवल उन ट्रेनों में लागू नहीं होगी, जिनमें फ्लेक्सी किराया सिस्टम लागू है.
कौन उठा सकेगा योजना का फायदा?
रेलवे की तरफ से शुरू की गई योजना का फायदा केवल वहीं यात्री उठा सकेंगे जो एक ही बुकिंग में आने और जाने दोनों के टिकट बुक करेंगे. दोनों यात्राओं के लिए यात्रियों की डिटेल एक जैसी होनी चाहिए. यानी जो व्यक्ति या ग्रुप एक तरफ से जा रहा है, वहीं व्यक्ति या ग्रुप दूसरी तरफ से भी वापस आना चाहिए. योजना के तहत बुकिंग अगले हफ्ते 14 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी. ट्रेन का टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच की ट्रेन के लिए बुक किया जाना चाहिए. वहीं, रिटर्न जर्नी का टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच का होना चाहिए. रिटर्न टिकट के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) लागू नहीं होगी. दोनों तरफ से टिकट कन्फर्म होने चाहिए.
यह भी पढ़ें: करोड़ों यात्रियों की सेफ्टी पर रेलवे का फोकस, रेल मंत्री ने संसद में बताया-सरकार ने क्या कदम उठाए
ऑनलाइन या रेलवे काउंटर से बुक कराना होगा टिकट
रिटर्न यात्रा के आधार किराये पर 20% छूट दी जाएगी. दोनों यात्राएं एक ही क्लास और एक ही जगह के लिए होनी चाहिए. अगर आपका प्लान किसी कारण कैंसिल होता है तो योजना के तहत बुक किये गए टिकट का रिफंड नहीं दिया जाएगा. टिकट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकेगा. साथ ही रिटर्न यात्रा के लिए रेल यात्रा कूपन, वाउचर, पास या PTO जैसी सुविधाएं लागू नहीं होंगी. इसके अलावा दोनों तरह के टिकट को एक ही तरीके ऑनलाइन या रेलवे काउंटर से बुक किया जाना चाहिए.
कितने की होगी बचत?
उदाहरण के लिए दिल्ली से पटना का 3 AC का एवरेज किराया 1500 रुपये है. इसमें से यदि 600 रुपये का बेस फेयर है तो पांच टिकट पर आपका बेस फेयर करीब 3000 रुपये होता है. यदि आप यह टिकट राउंड ट्रिप पैकेज (Round Trip Package) के तहत बुक कराते हैं तो 3000 रुपये के तहत इसमें आपको 20 फीसदी (करीब 600 रुपये) का फायदा होगा.