गरीबी में भूखे सोए, प‍िता द‍िहाड़ी मजदूर... 34 की उम्र में 4 करोड़ की सेव‍िंग करने वाले शख्‍स की कहानी वायरल
Advertisement
trendingNow12835340

गरीबी में भूखे सोए, प‍िता द‍िहाड़ी मजदूर... 34 की उम्र में 4 करोड़ की सेव‍िंग करने वाले शख्‍स की कहानी वायरल

How To Save Money: रेड‍िट पर शेयर की गई कहानी में एक शख्‍स ने बताया क‍ि 10 साल की मेहनत और अनुशासित जीवन के दम पर चार करोड़ रुपये का फंड तैयार क‍िया है. उन्होंने बताया क‍िस तरह हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ने के बाद यह मुकाम हासिल किया है? 

गरीबी में भूखे सोए, प‍िता द‍िहाड़ी मजदूर... 34 की उम्र में 4 करोड़ की सेव‍िंग करने वाले शख्‍स की कहानी वायरल

4 Crore Saving in 34 Year Age: बदलती लाइफस्‍टाइल और तेजी से बढ़ते खर्च के बीच आपके पास सेव‍िंग होना बहुत जरूरी है. प‍िछले द‍िनों एक ऐसे शख्‍स की कहानी वायरल हुई ज‍िसने करीब 40 साल की उम्र में चार करोड़ की सेव‍िंग कर रखी है. आईटी सेक्‍टर में नौकरी करने वाले इस शख्‍स का टारगेट 45 साल की उम्र तक 20 करोड़ रुपये का फंड तैयार करने का है. लेक‍िन अब एक छोटे से गांव से आने वाले 34 साल के टेक प्रोफेशनल की कहानी वायरल हो रही है. ज‍िस शख्‍स की यह कहानी है, उसने 34 साल की उम्र में चार करोड़ की पर्सनल सेव‍िंग कर ली है. इस शख्‍स ने रेडिट पर अपने बर्थडे के मौके पर यह कहानी r/Noida सबरेडिट पर शेयर की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

10 साल की मेहनत में जोड़े चार करोड़

रेड‍िट पर शेयर की गई कहानी में इस शख्‍स ने बताया क‍ि उसने 10 साल की मेहनत, पेशेंस और अनुशासित जीवन से 4 करोड़ रुपये की सेव‍िंग की है. उनके पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे और उन्हें क‍िसी तरह की विरासत नहीं मिली. इस सफलता के पीछे मेहनत और लगन है. रेडिट पर कहानी शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि क‍िस तरह एक हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई करने के बाद कम उम्र में यह मुकाम हासिल किया है?

बचपन में गरीबी देखी, भूखे पेट सोए
टेक प्रोफेशनल ने अपनी पोस्‍ट में ल‍िखा, 'मेरे पिता ने एक बार कहा था, ‘जिस दिन लोग तुम्हारी वजह से मुझे जानेंगे, मुझे गर्व होगा.’ बस यह बात मेरे दिल में घर कर गई. इसने मुझे ज‍िंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.' उन्होंने बचपन में गरीबी देखी. भूखे पेट सोए, शहर के लोगों के बीच नॉर्मल दिखने की इच्छा थी. उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में ल‍िखा, 'मैं ब्रांडेड Levi's T-shirt इसल‍िए पहनना चाहता था ताक‍ि मैं शहर की भीड़ में सामान्‍य दिख सकूं.' 

fallback

उन्‍होंने ल‍िखा मेरी जिंदगी तब बदली जब उन्होंने कंप्यूटर की दुनिया खोजी. इस जुनून ने उन्हें टेक सेक्‍टर में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. परमानेंट नौकरी मिलने के बाद गैर जरूरी खर्चों को कम क‍िया और समझदारी से सेव‍िंग करके अपने सपनों को हकीकत में बदला. वह ल‍िखते हैं, 'मैंने अपनी गलतियों से सीखा. फ्री ऑनलाइन संसाधनों और कुछ अच्छी किताबों ने मेरी मदद की.' आज मेरे पास कार और बाइक है! लेकिन अभी घर नहीं खरीदा. यह जानबूझकर लिया गया फैसला है.

उन्‍होंने ल‍िखा, “मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यही है क‍ि मैंने ऐसी जिंदगी बनाई, जिसे देखकर मेरे पिता खुश होंगे.” पार्ट-टाइम ट्रेडिंग शुरू की और सेव‍िंग पर फोकस क‍िया. उन्होंने अपनी कहानी उन लोगों के ल‍िए शेयर की है, जो जिंदगी में पीछे छूटे हुए महसूस करते हैं. वह लिखते हैं, 'आपको फर्राटेदार अंग्रेजी या महंगी डिग्री की जरूरत नहीं. बस मेहनत, लगन और आत्मविश्‍वास चाहिए.' उन्होंने रेडिट पर अपने बर्थडे के मौके पर यह कहानी r/Noida सबरेडिट पर शेयर की, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 

Trending news

;