Parliament Monsoon Session: लोकसभा में मानसून सत्र चल रहा है. जिसमें पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार देखने को मिल रही है. यहां पर शून्य काल के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, मात्रा और मूल्य का मुद्दा उठाया.
Trending Photos
Ravi Kishan: अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सीट से बीजेपी सांसद रवि किशन ने मानसून सत्र में लोकसभा में एक ऐसा मुद्दा उठाया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. उनकी स्पीच की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लोग तरह- तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, शून्य काल के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, मात्रा और मूल्य का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कहीं पर समोसा बड़ा मिल रहा है तो कहीं पर छोटा. कहीं पर सस्ता मिलता है तो कहीं पर महंगा. उनके इस सवाल पर लोकसभा में सदस्य हंसने लगे तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे जन हितकारी मुद्दा बताया.
लोकसभा में बोलते हुए रवि किशन ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में लाखों संख्या में ढाबे और होटल हैं. जहां पर लाखों संख्या में रोजाना लोग भोजन करते हैं. हालांकि यहां की कीमतों और गुणवत्ता का कोई भी मानकीकरण नहीं किया गया है. उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि चांदनी चौक में समोसा की कीमत कुछ और है जबकि गोरखपुर में अलग रेट में समोसा मिलता है वहीं फाइव स्टार होटलों में इसकी कीमत कुछ और है.
साथ ही साथ कहा कि कहीं पर बड़ा समोसा दे देते हैं जबकि कहीं पर छोटा समोसा मिलता है. आज तक ये समझ नहीं आया कि इतना बड़ा देश है इतने ज्यादा ग्राहक हैं लेकिन ये सब बिना किसी रुल्स और रेगुलेशन के चल रहा है.
ये बीजेपी सांसद रवि किशन है
संसद में समोसे का मुद्दा उठा रहे है
छोटा बड़ा समोसा क्यों मिलता है ?
अनुमान है 1 मिनिट संसद चलने में
देश का 2.5 लाख रुपये खर्चा होता है। pic.twitter.com/DgyQMOS8Vz
कानून बनाने की मांग की
इसके अलावा सांसद रवि किशन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कई क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन किया है लेकिन यह क्षेत्र अभी अछूता रह गया है. इसलिए मैं सरकार के माध्यम से आपसे मांग करता हूं कि छोटे ढाबे से लेकर सामान्य होटल व अच्छे रेस्टोरेंट, फाइव स्टार होटल तक मिलने वाले गुणवत्ता और मूल्य निर्धारित करने के लिए कानून बनाना चाहिए. क्योंकि किसी ढाबे में तड़का दाल 100 रूपए में मिलती है जबकि किसी ढाबे में 120 रूपए में मिलती है. कहीं 250 तो कहीं पर चार सौ, लेकिन अब समय आ गया है कि सरकार अब पारदर्शिता और उपभोक्ता के हित में कानून बनाए.
F&Q
सवाल- रवि किशन ने ऐसा मुद्दा सदन में क्यों उठाया?
जवाब- रवि किशन ने ऐसा मुद्दा सदन में इसलिए उठाया ताकि गरीब और अमीरों को एक रेट में खाना अच्छी गुणवत्ता के साथ मिल पाए.
सवाल- सदन का मानसून सत्र कब तक चलेगा?
जवाब- सदन का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है और यह 21 अगस्त तक चलेगा.