Trending Photos
Vedanta Share: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के सत्र में मिलाजुला कारोबार हुआ. दिन के अंत में सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,536.08 और निफ्टी 46.40 अंक या 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,476.10 पर था. हालांकि आज स्कैप किंग अनिल अग्रवाल के दिन काफी भारी रहा. उनकी कंपनी के शेयर बुरी तरह से पीट गए.
क्यों गिरे वेदांता के शेयर
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म वायसराय रिसर्च की रिपोर्ट के कारण सत्र में वेदांता का शेयर फोकस में रहा. शॉर्ट-सेलर फर्म की ओर से एक रिपोर्ट निकाली गई है, जिसमें दावा किया गया है कि वेदांता समूह एक "पोन्जी" स्कीम जैसा है. हालांकि, इस दावे का अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी की ओर से खंडन किया गया है, लेकिन इस खुलासे के बाद वेदांता के शेयर 8.4 फीसदी तक गिर गए.
अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने आरोप लगाया कि अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता अपने कर्जों को छिपा रही है. खर्च को निवेश दिखाकर मुनाफा और एसेट वैल्यू को बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है, निवेशकों को गुमराह कर रही है. रिपोर्ट में लिखा है कि वेदांता रिसोर्सेज अपने खर्च के लिए वेदांता लिमिटेड से पैसा निकाल रहा है. जो वेदांता लिमिटेड को भी खतरे में डाल रहा है. कुल मिलाकर इस रिपोर्ट में वेदांता पर कर्ज छिपाने, निवेशकों को गुमराह करने बैलेस शीट में गलत जानकारी देने और गलत ऑडिटर्स दिखाने का आरोप लगाया गया है.
बाकी सेक्टर का कैसा रहा हाल
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और एफएमसीजी हरे निशान में बंद हुए. आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इटरनल (जोमैटो), बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे। एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे. आईएएनएस