85 साल पुरानी इस बदरंग बिल्डिंग की सूरत नहीं कीमत देखिए जनाब... ₹276 करोड़ में बिका है ये बंगला, खरीदार मुकेश अंबानी से है जुड़ा
Advertisement
trendingNow12689987

85 साल पुरानी इस बदरंग बिल्डिंग की सूरत नहीं कीमत देखिए जनाब... ₹276 करोड़ में बिका है ये बंगला, खरीदार मुकेश अंबानी से है जुड़ा

 मुंबई की एक इमारत इन दिनों खूब चर्चा में है. 85 साल पुरानी इस बिल्डिंग की डील हुई है. मुंबई के नेपियन सी रोड पर साल1940 में बना यह बंगला बिक गया है. बाहर से बदरंग, पुराना दिखने वाला ये बंगला अपनी कीमत को लेकर चर्चा में है.

85 साल पुरानी इस बदरंग बिल्डिंग की सूरत नहीं कीमत देखिए जनाब... ₹276 करोड़ में बिका है ये बंगला, खरीदार मुकेश अंबानी से है जुड़ा

Laxmi Nivas Bungalow: मुंबई की एक इमारत इन दिनों खूब चर्चा में है. 85 साल पुरानी इस बिल्डिंग की डील हुई है. मुंबई के नेपियन सी रोड पर साल1940 में बना यह बंगला बिक गया है. बाहर से बदरंग, पुराना दिखने वाला ये बंगला अपनी कीमत को लेकर चर्चा में है. आजादी से पहले बने इस इमारत को 276 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. हम बात कर रहे हैं मुंबई के आयकॉनिक लक्ष्मी विलास बंगले की...

276 करोड़ रुपये में बिका दो मंजिला बंगला  

मुंबई के नेपियन सी रोड पर 1940 में बना लक्ष्मी निवास बंगला बिक गया है. 2221 स्क्वायर यार्ड एरिया में बने इस बंगले को नया खरीदार मिल गया है. कभी स्वतंत्रता आंदोलन का केंद्र रहा यह दो मंजिला बंगला अब मुंबई बाजार में सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक है. इस बंगले को मिली कीमत ने इसे सूर्खियों में ला दिया है. 

276 करोड़ में बिका बंगला  

19,891 वर्ग फीट में बने इस बंगले के मालिक कपाड़िया परिवार ने इसे बेच दिया है. 276 करोड़ रुपये में वागेश्वरी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड ने इसे खरीद लिया है. खास बात ये है कि इस बिल्डिंग को कभी कपाड़िया फैमिली ने मात्रा 1.20 लाख रुपये में खरीदा था. आज वो इमारत 276 करोड़ रुपये में हाथों-हाथ बिक गई.   

कौन है लक्ष्मी निवास बंगले का नया मालिक 

वागेश्वरी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड अब इस बंगले के नए मालिक है. खास बात ये कि इस कंपनी के निदेशकों में से एक एलिना निखिल मेसवानी हैं. निखिल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक निखिल आर मेसवानी की पत्नी हैं. 276 करोड़ रुपये की इस डील में जमीन और इमारत दोनों शामिल है.  निखिल आर मेसवानी  मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े हैं. 

1.20 लाख रुपये में खरीदा, 276 करोड़ में बिका  

लक्ष्मी निवास बंगला भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों का गुप्त ठिकाना हुआ करता था.  इसी बंगले से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिंद रेडियो का प्रसारण भी होता था. साल 1917 में कपाड़िया परिवार ने एक पारसी परिवार से 1.20 लाख रुपये में इस बंगले का खरीदा था. अब उन्होंने इसे 276 करोड़ रुपये में बेच दिया है. Zapkey के अनुसार, यह सौदा मुंबई के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक है.  

Trending news

;