10th Board Exam: 10वीं बोर्ड साइंस और हिंदी का पेपर होगा दोबारा, चेक कर लीजिए पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12665566

10th Board Exam: 10वीं बोर्ड साइंस और हिंदी का पेपर होगा दोबारा, चेक कर लीजिए पूरा शेड्यूल

JAC Board Exam: झारखंड पुलिस ने हाल ही में कथित पेपर लीक के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

10th Board Exam: 10वीं बोर्ड साइंस और हिंदी का पेपर होगा दोबारा, चेक कर लीजिए पूरा शेड्यूल

JAC Re Exam Date:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 7 और 8 मार्च को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के हिंदी और साइंस के पेपरों की दोबारा परीक्षा लेगा. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. JAC ने 20 फरवरी को इन दोनों सब्जेक्ट की परीक्षा रद्द कर दी थी, क्योंकि कथित तौर पर पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे.

JAC द्वारा जारी एक नोटिस के मुताबिक, हिंदी की परीक्षा 7 मार्च को और साइंस का पेपर 8 मार्च को होगा.

झारखंड पुलिस ने हाल ही में कथित पेपर लीक के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. कड़ी सुरक्षा के बीच 11 फरवरी को पूरे झारखंड में कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 2,086 केंद्रों पर 7.84 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम में शामिल होने के लिए नामांकन कराया है.

23 लाख की नौकरी छोड़ी और कैब में की पढ़ाई, ऐसी है काजल के IAS बनने की कहानी

प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 25 मार्च तक

प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 25 मार्च तक संबंधित स्कूलों में होंगे. साथ ही इंटरमीडिएट के साइंस, कॉर्मस और आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा भी इसी बीच होगी, यानि की 10 से 25 मार्च तक दोनों शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

Board Exam: परीक्षा का डर छू-मंतर! माता-पिता ऐसे करें बच्चों की मदद!

11वीं परीक्षा के लिए आवेदन भरने की लास्ट डेट बढ़ी

11वीं परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है. स्कूलों, इंटर कालेजों व प्लस टू मैनेजमेंट को निर्देश दिया गया है कि आनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख सात मार्च तक है. जबकि लेट फीस के साथ वे आठ से 12 मार्च तक भेज सकते हैं. फीस जमा करने की आखिरी तारीख आठ मार्च रखी गई है, जबकि लेट फीस के साथ 18 मार्च तक फीस भेजी जा सकती है.

सरकारी नौकरी चाहिए तो पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाल भर्ती, ऐसे करना है अप्लाई, 35 साल है आयु सीमा

About the Author
author img
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा 2013 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार से करियर की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, NBT में भी काम किया. साल 2016 में डिजिटल मीडिया में कदम रखा और जनसत्ता डॉट कॉम से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;