Supreme Court on NEET: कोर्ट ने कहा कि परीक्षा 15 जून को है और अभी भी NBE के पास इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ 1 शिफ्ट में कराने के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए पर्याप्त वक्त है.
Trending Photos
NEET-PG 2025 Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली NEET-PG 2025 परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में होगी, दो शिफ्ट में नहीं. SC ने कहा कि परीक्षा को दो शिफ्टों में कराना असमानता को जन्म देगा क्योंकि दोनों शिफ्टों में दो पेपर में कठिनाई का लेवल अलग अलग हो सकता है. ऐसे में ज़रूरी है कि NBE परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करे ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके. NEET पीजी की परीक्षा 15 जून को है. NBE की ओर से कहा गया कि इस समय सीमा में एक शिफ्ट में परीक्षा करवा पाना संभव नहीं होगा. कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा है तो NBE समयसीमा को बढ़ाने के लिए फिर से कोर्ट का रुख कर सकती है.
SC ने कहा कि वो NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ इक्जामिनेशन) की इस दलील से संतुष्ट नहीं है कि मौजूदा टेक्नोलॉजी के दौर में एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए वो पर्याप्त सेन्टर नहीं खोज सकती . कोर्ट ने कहा कि परीक्षा 15 जून को है और अभी भी NBE के पास इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ 1 शिफ्ट में कराने के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए पर्याप्त वक्त है.
परीक्षा कब है और नतीजे कब आएंगे?
NEET-PG 2025 की परीक्षा 15 जून को होनी है. इस कंप्यूटर-बेस्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को आने की उम्मीद है. इससे पहले 5 मई को, बेंच ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE), नेशनल मेडिकल काउंसिल और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से इस याचिका पर जवाब मांगा था.