NEET PG दो शिफ्ट के बजाए एक शिफ्ट में कराने का आदेश, ये है वजह
Advertisement
trendingNow12779420

NEET PG दो शिफ्ट के बजाए एक शिफ्ट में कराने का आदेश, ये है वजह

Supreme Court on NEET: कोर्ट ने कहा कि परीक्षा 15 जून को है और अभी भी NBE के पास इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ 1 शिफ्ट में कराने के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए पर्याप्त वक्त है.

NEET PG दो शिफ्ट के बजाए एक शिफ्ट में कराने का आदेश, ये है वजह

NEET-PG 2025 Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली NEET-PG 2025 परीक्षा अब एक ही शिफ्ट में होगी, दो शिफ्ट में नहीं. SC ने कहा कि परीक्षा को दो शिफ्टों में कराना असमानता को जन्म देगा क्योंकि दोनों शिफ्टों में दो पेपर में कठिनाई का लेवल अलग अलग हो सकता है. ऐसे में ज़रूरी है कि NBE परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करे ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके. NEET पीजी की परीक्षा 15 जून को है. NBE की ओर से कहा गया कि इस समय सीमा में एक शिफ्ट में परीक्षा करवा पाना संभव नहीं होगा. कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा है तो NBE समयसीमा को बढ़ाने के लिए फिर से कोर्ट का रुख कर सकती है.

SC ने कहा कि वो NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ इक्जामिनेशन) की इस दलील से संतुष्ट नहीं है कि मौजूदा टेक्नोलॉजी के दौर में एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए वो पर्याप्त सेन्टर नहीं खोज सकती . कोर्ट ने कहा कि परीक्षा 15 जून को है और अभी भी NBE के पास इस परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ 1 शिफ्ट में कराने के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए पर्याप्त वक्त है.

Success Story: प्यार में मिली हार बनी UPSC में जीत की वजह! जानें कैसे एक Heartbreak से IAS बने आदित्य पांडे

परीक्षा कब है और नतीजे कब आएंगे?
NEET-PG 2025 की परीक्षा 15 जून को होनी है. इस कंप्यूटर-बेस्ड परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को आने की उम्मीद है. इससे पहले 5 मई को, बेंच ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE), नेशनल मेडिकल काउंसिल और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से इस याचिका पर जवाब मांगा था.

NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी की आंसर की कहां कर पाएंगे चेक और क्या है प्रोसेस? ये रही पूरी डिटेल

About the Author
author img
चेतन शर्मा

चेतन शर्मा 2013 से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हिंदुस्तान अखबार से करियर की शुरुआत करते हुए दैनिक भास्कर, NBT में भी काम किया. साल 2016 में डिजिटल मीडिया में कदम रखा और जनसत्ता डॉट कॉम से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;