Blockbbuster Film: ओटीटी पर इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की बाढ़ आई हुई है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो थिएटर में आते ही धड़ाम हो गई. लेकिन, ओटीटी पर आते ही मेकर्स को ऐसा मालामाल कर दिया कि उनके बुझे हुए चेहरे फिर से खिल उठे.
2 घंटा 11 मिनट की इस रोमांटिक ड्रामा तेलुगू फिल्म का नाम 'ओ भामा अयो रामा' है. फिल्म 11 जुलाई को थिएटर में आई थी. लेकिन, रिलीज होते ही ये इतनी बुरी तरह पिट गई कि मेकर्स खून के आंसू रोए. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उन्हें इस मूवी से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं.
'ओ भामा आयो रामा' की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो अपने खराब बचपन से उबरता है और अपनी प्रेमिका की मदद से अपनी मां का सपना पूरा करता है. राम बचपन में ही अपनी मां को खो देता है. उसके चाचा उसे पाल पोसकर बड़ा करते हैं. एक रात उसकी मुलाकात सत्यभामा से होती है. उसका एक ही मकसद होता है सुंदर दिखना और बेहिसाब बातें करना.
राम विदेश जाने की प्लानिंग करता है. जबकि सत्यभामा उसे झील के किनारे अजीब गरीब कहानियां सुनाया करती है. अचानक वो उसे निर्देशक की टीम में शामिल होने को कहती है. इस फिल्म की कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है और कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं जो आपको हिलाकर रख देंगे.
इस फिल्म का निर्देशन राम गोधाला ने किया है. ये फिल्म 11 जुलाई को थिएटर में जिस रफ्तार से आई उसी रफ्तार से करोड़ों का नुकसान कराकर उतर गई. इस फिल्म का बजट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 करोड़ था. जबकि फिल्म 1.32 करोड़ था.
यानी कि ये फिल्म 12.8 करोड़ का नुकसान करा गई. इसके बाद ये फिल्म ओटीटी पर 1 अगस्त को आई और आते ही छा गई. ये फिल्म प्राइम वीडियो के टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. साथ ही मेकर्स को ओटीटी पर मालामाल कर रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़