ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस सरपंच ने किया था ऐसा काम, स्वतंत्रता दिवस पर मिल रहा वो इनाम जो कभी कल्पना न की हो
Advertisement
trendingNow12878977

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस सरपंच ने किया था ऐसा काम, स्वतंत्रता दिवस पर मिल रहा वो इनाम जो कभी कल्पना न की हो

Sarpanch invited as special guest for Independence Day: भारत-पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर गुजरात के बनासकांठा जिले में बसा जलोया गांव इन दिनों सुर्खियों में है. इस गांव को भारत का आखिरी गांव कहा जाता है. इस गांव के सरपंच थानाभाई डोडिया को 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली के लाल किले में विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रण मिला है.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस सरपंच ने किया था ऐसा काम, स्वतंत्रता दिवस पर मिल रहा वो इनाम जो कभी कल्पना न की हो

Sarpanch of ‘India’s last village’ on Op Sindoor: भारत-पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर गुजरात के बनासकांठा जिले में बसा जलोया गांव इन दिनों सुर्खियों में है. इस गांव को भारत का आखिरी गांव कहा जाता है. इस गांव के सरपंच थानाभाई डोडिया को 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली के लाल किले में विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रण मिला है. यह सम्मान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की मदद करने के लिए दिया जा रहा है, जो उनके लिए एक ऐसी उपलब्धि है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. 

सभी अधिकारियों का तहे दिल से शुक्रिया
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में थानाभाई डोडिया ने खुशी और गर्व के साथ कहा, “मुझे लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी की मौजूदगी में विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. मैं भारत सरकार, गुजरात सरकार और सभी अधिकारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका है, जब मुझे सीमा पर बसेआखिरी गांव के सरपंच के रूप में ऐसा सम्मान मिला है.” 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरपंच ने क्या किया?
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जलोया गांव ने सेना का दिल खोलकर साथ दिया. डोडिया ने बताया, “जब सेना को मशीनों की जरूरत पड़ी, हमने अपनी मशीनें दीं. जब मजदूर चाहिए थे, हमारे गांव वाले आगे आए. इस मदद की वजह से हमें यह सम्मान मिला है. मोदी जी ने आखिरी गांव के सरपंच को यह मौका देकर हमें गर्व का अहसास कराया है.” उन्होंने यह भी कहा कि गांव का सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ बहुत अच्छा तालमेल है. “ऑपरेशन सिंदूर के समय BSF हमसे हर वक्त संपर्क में थी. हम मिलकर योजना बनाते हैं और साथ काम करते हैं. गांव वालों ने हमेशा BSF की मदद की, और उन्होंने भी हमारा बहुत साथ दिया,”

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
कृष्णा पांडेय

कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;