Gen-Z Career: डिग्री के बिना भी कैसे बनाएं सफल करियर? जेन जी के पास हैं ढेर सारे ऑप्शन
Advertisement
trendingNow12850548

Gen-Z Career: डिग्री के बिना भी कैसे बनाएं सफल करियर? जेन जी के पास हैं ढेर सारे ऑप्शन

Gen-Z Career Options: ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कॉलेज की डिग्री अब जरूरी नहीं है. बहुत सारे करियर के लिए डिग्री अभी भी बहुत अहम है, खासकर डॉक्टर, इंजीनियर (कुछ खास फील्ड में) या वकील बनने के लिए.

Gen-Z Career: डिग्री के बिना भी कैसे बनाएं सफल करियर? जेन जी के पास हैं ढेर सारे ऑप्शन

Entrepreneurship Without Degree: आज हम Gen Z के लिए बहुत जरूरी चीज के बारे में बात कर रहे हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि क्या अच्छी नौकरी और सफल करियर बनाने के लिए सिर्फ कॉलेज की डिग्री ही जरूरी है? आजकल ऐसा नहीं है! Gen Z के पास डिग्री के बिना भी खूब सारे मौके हैं. आइए, इस बारे में समझते हैं.

सवाल 1: आजकल डिग्री के बिना भी सफल करियर बनाना क्यों आसान हो गया है?
जवाब:
आजकल दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है, खासकर टेक्नोलॉजी के आने से. अब कंपनियों को सिर्फ डिग्री वाले लोग नहीं, बल्कि खास हुनर (Skills) वाले लोग चाहिए. इंटरनेट की वजह से ऑनलाइन सीखने के बहुत सारे तरीके आ गए हैं. Gen Z स्मार्ट हैं, वे समझते हैं कि सिर्फ कागज की डिग्री नहीं, बल्कि असली टैलेंट और नए स्किल्स ही उन्हें आगे बढ़ाएंगे.

सवाल 2: Gen Z के युवा डिग्री के अलावा और क्या पसंद कर रहे हैं सीखने के लिए?
जवाब:
Gen Z के युवा अब सिर्फ किताबी ज्ञान पर निर्भर नहीं हैं. वे ऐसे कोर्स और तरीके पसंद कर रहे हैं जिनसे उन्हें सीधे काम में आने वाले हुनर मिलें. वे टेक्नोलॉजी, बिजनेस और क्रिएटिविटी से जुड़े नए स्किल सीख रहे हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनका भविष्य अच्छा होगा और वे अपनी पसंद का काम कर पाएंगे.

सवाल 3: डिग्री के बिना सबसे ज्यादा किस तरह के काम सीखकर करियर बनाया जा सकता है?
जवाब:
आज के युवा कुछ खास तरह के हुनर सीखकर बहुत अच्छा करियर बना रहे हैं:

  • टेक्नोलॉजी और डिजिटल स्किल: इसमें कंप्यूटर, इंटरनेट और सॉफ्टवेयर से जुड़े काम आते हैं.

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML): जैसे स्मार्ट रोबोट कैसे काम करते हैं या चैटबॉट कैसे बनाते हैं.

  • डेटा साइंस: बड़े-बड़े डेटा को समझना और उससे काम की बातें निकालना.

  • साइबर सिक्योरिटी: इंटरनेट पर हैकिंग और धोखाधड़ी से लोगों और कंपनियों को बचाना.

  • कोडिंग और सॉफ्टवेयर बनाना: वेबसाइट, ऐप या कंप्यूटर प्रोग्राम बनाना सीखना.

अपना बिजनेस और इनोवेशन:

  • डिजिटल मार्केटिंग: ऑनलाइन चीजें बेचना या ब्रांड को मशहूर करना सीखना.

  • ई-कॉमर्स: अपनी ऑनलाइन दुकान खोलना और चलाना.

  • प्रोडक्ट डिजाइन: ऐसी चीजें बनाना जो लोगों को पसंद आएं और उनके लिए उपयोगी हों.

क्रिएटिविटी और मल्टीमीडिया

  • डिजिटल आर्ट्स और ग्राफिक डिजाइन: अच्छी फोटो, लोगो या वीडियो बनाना.

  • वीडियो बनाना और एडिटिंग: YouTube या Instagram के लिए वीडियो बनाना.

  • कंटेंट क्रिएशन: सोशल मीडिया पर पोस्ट, ब्लॉग या वीडियो बनाकर लोगों को अट्रेक्ट करना.

हेल्थ एंड वेलनेस

  • साइकोलॉजी एंड काउंसलिंग : लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करना.

  • न्यूट्रिशन: खाने-पीने के बारे में सही जानकारी देना ताकि लोग स्वस्थ रहें.

सोशल वर्क और एनवायरमेंट से जुड़े काम:

  • एनवायरमेंटल साइंस: पृथ्वी को बचाने और प्रदूषण कम करने के तरीके खोजना.

  • सामाजिक विकास: लोगों की भलाई के लिए काम करना.

सवाल 4: Gen Z के युवा क्या सिर्फ नौकरी करना चाहते हैं या कुछ और भी?
जवाब:
Gen Z के बहुत से युवा सिर्फ नौकरी करना नहीं चाहते, बल्कि अपना खुद का कुछ शुरू करना (Entrepreneurship) चाहते हैं. वे समस्याओं को हल करना चाहते हैं और समाज में कुछ अच्छा बदलाव लाना चाहते हैं. वे सिर्फ सैलरी के लिए काम नहीं करते, बल्कि ऐसे काम ढूंढते हैं जिसमें उन्हें मजा आए और वे कुछ नया कर सकें.

सवाल 5: ये युवा अपनी पढ़ाई कैसे पूरी करते हैं, जब वे कॉलेज नहीं जाते?
जवाब:
आजकल ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ से कोई भी कुछ भी सीख सकता है.

  • ऑनलाइन कोर्स: Coursera, Udemy, edX जैसे प्लेटफॉर्म पर हजारों कोर्स उपलब्ध हैं.

  • यूट्यूब (YouTube) ट्यूटोरियल: बहुत से लोग यूट्यूब पर फ्री में चीजें सिखाते हैं.

  • माइक्रो-क्रेडेंशियल: ये छोटे-छोटे कोर्स होते हैं जो किसी खास स्किल पर फोकस करते हैं. इन्हें पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है.

  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप: काम करते हुए सीखना.

सवाल 6: डिग्री के बिना करियर बनाने से क्या फायदे हैं?
जवाब:

  • कम खर्च: कॉलेज की महंगी फीस नहीं देनी पड़ती.

  • कम समय: कोर्स जल्दी पूरे हो जाते हैं.

  • सीधे काम के हुनर: वही स्किल सीखते हैं जिनकी मार्केट में मांग है.

  • जल्दी नौकरी: स्किल होने पर जल्दी नौकरी मिल जाती है.

  • फ्लैक्सिबिलिटी: अपनी पसंद और समय के हिसाब से सीख सकते हैं.

सवाल 7: क्या इसका मतलब यह है कि कॉलेज की डिग्री अब जरूरी नहीं है?
जवाब:
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कॉलेज की डिग्री अब जरूरी नहीं है. बहुत सारे करियर के लिए डिग्री अभी भी बहुत अहम है, खासकर डॉक्टर, इंजीनियर (कुछ खास फील्ड में) या वकील बनने के लिए. लेकिन बात यह है कि अगर आप कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं या आपका मन किसी खास स्किल को सीखने का है, तो अब आपके पास डिग्री के बिना भी सफल होने के बहुत सारे रास्ते हैं. Gen Z के युवा इन्हीं नए रास्तों को पहचान रहे हैं और उन पर चल रहे हैं.

सेना में भर्ती होने से पहले जान लें! 2025 में अग्निवीर को मिलेगी इतनी सैलरी और ये सभी सुविधाएं, जानिए अपने सवालों के जवाब!

सवाल 8: Gen Z के युवाओं को करियर बनाने के लिए क्या सलाह देंगे?
जवाब:
Gen Z के युवाओं को सलाह है कि:

  • अपने जुनून को पहचानें: देखें आपको क्या करना पसंद है.

  • लगातार सीखते रहें: दुनिया बदल रही है, इसलिए नए स्किल सीखते रहना बहुत ज़रूरी है.

  • नेटवर्क बनाएं: उन लोगों से जुड़ें जो आपके फील्ड में काम कर रहे हैं.

  • प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस लें: इंटर्नशिप करें या छोटे प्रोजेक्ट पर काम करें.

  • अपनी कहानी खुद लिखें: डिग्री के पीछे भागने के बजाय, अपने हुनर को पहचानें और उस पर काम करें.

Aneet Padda 'नेशनल क्रश' नाम तो सुना ही होगा? कहां से और कितनी पढ़ी हैं 'सैयारा' की लीड हीरोइन

TAGS

Trending news

;