Success Story: किसान की बेटी बनी मिसाल, लगातार 2 बार क्रैक किया UPSC, पहले IPS, फिर 6वीं रैंक के साथ बनी IAS
Advertisement
trendingNow12865509

Success Story: किसान की बेटी बनी मिसाल, लगातार 2 बार क्रैक किया UPSC, पहले IPS, फिर 6वीं रैंक के साथ बनी IAS

IAS Komal Punia: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली आईएएस कोमल पुनिया ने लगातार दो बार यूपीएससी क्रैक किया. वो पहले अटेंप्ट में आईपीएस बनी और दूसरे अटेंप्ट में 6ठीं रैंक के साथ आईएएस बनने के सपने को साकार किया. 

 

Success Story: किसान की बेटी बनी मिसाल, लगातार 2 बार क्रैक किया UPSC, पहले IPS, फिर 6वीं रैंक के साथ बनी IAS

IAS Komal Punia Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे हर साल तीन चरणों में आयोजित किया जाता है. जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होता है. तीनों चरणों में प्राप्त अंक के आधार पर ही एक कैंडिडेट का योग्य पद के लिए चयन होता है. हालांकि, यूपीएससी की परीक्षा इतनी कठिन होती है कि इसे क्रैक करने के लिए उम्मीदवार सालों साल प्रयास करते हैं. बहुत कम ही ऐसे कैंडिडेट होते हैं, जो इसे पहले अटेंप्ट में क्रैक कर पाते हैं. 

वहीं, कई उम्मीदवार तो सालों साल कई अटेंप्ट देने के बाद भी यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको एक ऐसी यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं. जो यूपीएससी क्रैक कर पहले आईपीएस बनी. इसके बाद आईएएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दोबारा यूपीएससी क्रैक किया. आइए आपको लगातार दो बार यूपीएससी सीएसई क्रैक करने वाली उम्मीदवार की प्रेरणादायक जर्नी के बारे में बताते हैं.

GK Quiz: किस जीव के शरीर में सबसे ज्यादा हड्डियां होती हैं?

IAS कोमल पुनिया
हम बात कर रहे हैं आईएएस कोमल पुनिया की, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के नथोड़ी की रहने वाली है. कोमल शुरू से ही आईएएस बनने के सपने को देखती थी और बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थी. उन्होंने 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. जिसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया. साल 2021 में उन्होंने आईआईटी रुड़की से ही बीटेक पूरा किया. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद ही कोमल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. 

ESIC में असिस्टेंट प्रोफेसर के 243 पदों पर निकली वैकेंसी,15 अगस्त से पहले करें आवेदन

IPS से ऐसे बनी IAS
उन्होंने अपना पहला अटेंप्ट साल 2023 में दिया और पहले ही अटेंप्ट में कोमल ने यूपीएससी क्रैक किया. वो ऑल इंडिया रैंक (AIR) 474वीं के साथ आईपीएस के लिए चुनी गई, लेकिन आईएएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए कोमल ने एक और अटेंप्ट देने का फैसला लिया. उन्होंने आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान 2024 में फिर से यूपीएससी का एग्जाम दिया और दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने पहले से भी बेहतर प्रदर्शन किया. वो ऑल इंडिया 6ठीं रैंक के साथ आईएएस के लिए चुनी गई. फिलहाल कोमल हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग रही है.

10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली बंपर वैकेंसी 

 

About the Author
author img
दीपा मिश्रा

दीपा ज़ी न्यूज में सब एडिटर. दरभंगा की रहने वाली दीपा मिश्रा ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी न्यूज़ से की. एजुकेशन डेस्क पर काम कर रही हैं. पत्रकारिता के साथ नई जानकारियों को इकट्ठा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;