NEET PG Expected Cut Off: किसी खास कोर्स या कॉलेज में सीट पाने के लिए एडमिशन कट-ऑफ काफी ज्यादा होती है, खासकर डर्मेटोलॉजी, रेडियोलॉजी और जनरल मेडिसिन जैसे पॉपुलर कोर्सेज के लिए.
Trending Photos
NEET PG 2025 Expected Cut Off: नीट पीजी 2025 परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की गई, जिसमें देशभर से 2.42 लाख से ज्यादा मेडिकल कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया. अब जब परीक्षा पूरी हो चुकी है, तो छात्र सबसे ज्यादा कट-ऑफ को लेकर चिंतित हैं. कट-ऑफ यह तय करती है कि कौन काउंसलिंग के लिए योग्य होगा. हालांकि रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन एक्स्पर्ट्स के अनुसार इस बार पेपर आसान से मीडियम लेवल का रहा, जिससे यह संभावना है कि कट-ऑफ पिछले सालों की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है. नीचे दिए गए सवाल-जवाब के फॉर्मेट में कट-ऑफ से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ें.
NEET PG 2025 की परीक्षा कब हुई?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की. यह परीक्षा 301 शहरों और 1052 सेंटरों पर एक ही शिफ्ट में ऑनलाइन मोड में ली गई थी. इस साल करीब 2.42 लाख उम्मीदवारों ने इसमें हिस्सा लिया.
कट-ऑफ क्या होता है और इसे कब जारी किया जाएगा?
कट-ऑफ वो मिनिमम मार्क्स होते हैं जिन्हें हासिल करना जरूरी होता है ताकि स्टूडेंट्स काउंसलिंग के लिए पात्र माने जाएं. NEET PG 2025 का कट-ऑफ रिजल्ट के साथ ही घोषित किया जाएगा.
अलग-अलग कैटेगरी के लिए अनुमानित कट-ऑफ कितनी हो सकती है?
जानकारों के मुताबिक, इस बार का पेपर आसान से मीडियम लेवल का था, इसलिए कट-ऑफ थोड़ा ज़्यादा हो सकता है. नीचे अनुमानित कट-ऑफ दी गई है:
General / EWS - 50th पर्सेंटाइल- 290 से 310
SC / ST / OBC - 40th पर्सेंटाइल - 270 से 290
UR-PwBD - 45th पर्सेंटाइल - 250 से 270
SC/ST/OBC-PwBD - 40th पर्सेंटाइल - 270 से 290
अनुमानित मार्क्स 800 में से हैं.
कुछ अन्य एक्सपर्ट्स का मानना है कि जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 275 से 320 मार्क्स, और रिजर्व कैटेगरी के लिए 230 से 275 मार्क्स तक जा सकती है. यह कट-ऑफ एग्जाम के डिफिकल्टी लेवल और एग्जाम में बैठे स्टूडेंट्स की संख्या पर निर्भर करता है.
गुड प्रैक्टिस किसे माना जाएगा?
करियर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर किसी छात्र ने 160-170 सवालों के सही जवाब दिए हैं, तो उसे 170-180 नंबर तक मिल सकते हैं, जो कि एक अच्छा स्कोर माना जाएगा.
क्या केवल क्वालिफाई करना काफी है?
नहीं. कट-ऑफ पार करने का मतलब केवल इतना है कि आप काउंसलिंग के लिए पात्र हो गए हैं. लेकिन किसी खास कोर्स या कॉलेज में सीट पाने के लिए एडमिशन कट-ऑफ काफी ज्यादा होती है, खासकर डर्मेटोलॉजी, रेडियोलॉजी और जनरल मेडिसिन जैसे पॉपुलर कोर्सेज के लिए.
Naukri 2025: इस नौकरी के बारे में सुना है? 2,08,700 रुपये महीना तक मिलेगी सैलरी; कर दीजिए अप्लाई
पिछले साल क्या हुआ था?
2024 में, स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) और नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने सभी कैटेगिरी में NEET PG की क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर केवल 5 प्रतिशत कर दिया था. यानी पिछले साल बहुत कम नंबर पर भी छात्र क्वालिफाई कर गए थे.
NEET PG 2025 के पेपर का लेवल कैसा था?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पेपर आसान से मीडियम लेवल का था. ज्यादातर सवाल क्लीनिकल और केस-बेस्ड थे. सेक्शन A मीडियम था, सेक्शन B सबसे कठिन, और सेक्शन C आसान था.
IIT के स्टूडेंट आगे की पढ़ाई नहीं, करना चाहते हैं ये काम! ChatGPT से सीख रहे हैं नए स्किल्स