Success Story: बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने बेचा मकान, कुछ ऐसे इस IAS ने तय किया संघर्ष से सफलता का रास्ता, बना UPSC टॉपर
Advertisement
trendingNow12847404

Success Story: बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने बेचा मकान, कुछ ऐसे इस IAS ने तय किया संघर्ष से सफलता का रास्ता, बना UPSC टॉपर

UPSC Success Story: IAS प्रदीप सिंह की सफलता की कहानी काफी संघर्षों से भरा रहा है, क्योंकि उनके पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए घर तक बेच दिया था. आइए आपको उनकी प्रेरणादायक जर्नी के बारे में बताते हैं. 

 

Success Story: बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने बेचा मकान, कुछ ऐसे इस IAS ने तय किया संघर्ष से सफलता का रास्ता, बना UPSC टॉपर

IAS Pradeep Singh Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही अपने पहले अटेंप्ट में इसे क्रैक कर पाते हैं. वहीं, कुछ उम्मीदवार तो सालों-साल प्रयास करने के बाद भी यूपीएससी में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं. हालांकि, कुछ उम्मीदवारों की सफलता और उसे हासिल करने की जर्नी लोगों के लिए एक मिसाल बन जाती है. आइए हम आपको एक ऐसे ही आईएएस अधिकारी के बारे में बताते हैं, जिन्होंने दो बार यूपीएससी क्रैक किया और सपने को चुनौतियों से लड़ते हुए हासिल किया. 

IAS प्रदीप सिंह
हम बात कर रहे हैं आईएएस प्रदीप सिंह (IAS Pradeep Singh) की, जो मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. प्रदीप सिंह एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता सुखबीर सिंह हरियाणा के सोनीपत में एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे और मां अनीता देवी गृहणी हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं होने के कारण प्रदीप के पास शुरू से ही संसाधनों की कमी है. हालांकि, इसके बाद भी वो पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थे. 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 588 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

पढ़ाई के लिए बिका घर 
प्रदीप सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई इंदौर से पूरी की है. जिसके बाद उन्होंने बीकॉम में ग्रेजुएशन किया. छोटी उम्र में ही उन्होंने तय कर लिया था कि वो आगे चलकर सिविल सर्विस की तैयारी करेंगे. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद प्रदीप सिंह को यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाना पड़ा. बेटे की पढ़ाई और पैसों की समस्या को देखते हुए प्रदीप के पिता ने अपना मकान बेच दिया और किराए के मकान में रहने लगे. 

दो बार क्रैक किया यूपीएससी 
प्रदीप ने दो बार यूपीएससी क्रैक किया है. पहले अटेंप्ट में उन्होंने ऑल इंडिया 93वीं रैंक हासिल किया था, लेकिन रैंक अच्छी होने के बावजूद उनका चयन आईपीएस के लिए नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने कुछ समय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के रूप में काम किया और इसी के साथ अपने दूसरे अटेंप्ट के लिए भी तैयारी करते रहें. यूपीएससी के दूसरे अटेंप्ट में भी प्रदीप ने सफलता हासिल किया. UPSC CSE 2019 की परीक्षा में उन्हें 26वीं रैंक प्राप्त हुए. इसी के साथ उनका चयन आईएएस के पद के लिए हुआ. प्रदीप की सफलता की कहानी कई युवाओं के लिए प्रेरणा है. 

GK Quiz: भारत में पाकिस्तान नाम का गांव किस राज्य में स्थित है?

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;