Success Story: सरकारी नौकरी छोड़ ये IPS राजनीति में मारने जा रहे एंट्री! जानें कैसे LLB के बाद क्रैक किया UPSC
Advertisement
trendingNow12840378

Success Story: सरकारी नौकरी छोड़ ये IPS राजनीति में मारने जा रहे एंट्री! जानें कैसे LLB के बाद क्रैक किया UPSC

IPS Jai Prakash Singh: बिहार के छपरा के रहने वाले आईपीएस जय प्रकाश सिंह ने BA और LLB के बाद यूपीएससी सिविल सेवा में सफलता हासिल किया और वो 2000 बैच के IPS ऑफिसर बने. 

 

Success Story: सरकारी नौकरी छोड़ ये IPS राजनीति में मारने जा रहे एंट्री! जानें कैसे LLB के बाद क्रैक किया UPSC

IPS Jai Prakash Singh Success Story: लोक जन सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार प्रयास करते हैं. कोई अपने पहले ही अटेंप्ट में सफलता हासिल कर लेते हैं. वहीं, किसी को सालों-साल प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है, क्योंकि यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट के अंदर जुनून के साथ सही रणनीति से मेहनत करने की जरूरत होती है. उनमें धैर्य और आत्मविश्वास का होना जरूरी होता है. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसे यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जो BA और LLB की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी क्रैक कर IPS बने और अब सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में एंट्री मारना चाहते हैं. 

CBSE की मार्कशीट में हो जाए कोई गलती तो कैसे करवाएं ठीक, जानें यहां 

IPS जय प्रकाश सिंह 
हम बात कर रहे हैं आईपीएस जय प्रकाश सिंह (IPS Jai Prakash Singh) की, जो मूल रूप से बिहार के छपरा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कई चुनौतियों के साथ पूरी की. जय प्रकाश ने बचपन से ही चुनौतियों का सामना करते हुए कड़ी मेहनत के साथ BA और LLB की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला लिया. साल 2000 में उन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता हासिल किया और IPS पद के लिए चुने गए. उनकी पहली पोस्टिंग हिमाचल में हुई. उन्होंने सालों साल देश और जनता की सेवा की. 

 

ये हैं दुनिया की वो नौकरियां जिनको AI भी नहीं कर सकता खत्म,इंसानों के पास ही है ताकत

समय से पहले लिया रिटायरमेंट
जेपी सिंह 2000 बैच के IPS ऑफिसर थे और उनकी रिटायरमेंट 31 जुलाई, 2027 को होनी थी, लेकिन उन्होंने उससे पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (Voluntary Retirement Scheme) ले ली. अब लोग ये कयास लहा रहा हैं कि वह बिहार के छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर उनकी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है.

भारतीय खुफिया एजेंसी के 3717 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;