Panchayati Raj: मुखिया, प्रधान और सरपंच में क्या अंतर होता है. क्या होती है इनकी जिम्मेदारियां. इस खबर में पढ़ें डिटेल्स.
Trending Photos
Difference Between Mukhiya Sarpanch and Pradhan: भारत में पंचायत व्यवस्था के तहत लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को सही से चलाने के लिए कई पद होते हैं. इन पदों में मुखिया, प्रधान और सरपंच के पद शामिल हैं. इस खबर में जानिए मुखिया, प्रधान और सरपंच में क्या अंतर होता है. साथ ही इनकी क्या जिम्मेदारियां होती हैं.
प्रधान
एक पंचायत में सबसे ऊंचा पद प्रधान का होता है. हर ग्राम पंचायत को एक प्रधान चलाता है जो चुनाव जीत कर इस पद पर बैठता है जिसे हम ग्राम प्रधान कहते हैं. ग्राम प्रधान को गांव के लोग चुनते हैं. प्रधान का कार्यकाल 5 साल का होता है. ग्राम पंचायत का काम गांव में रहने वाले लोगों की समस्याओं को दूर करना होता है. करीब एक हजार की आबादी पर 1 ग्राम पंचायत होती है. वहीं, जिन ग्राम पंचायत की आबादी 1000 से कम होती है. उनके आसपास के छोटे गांवों को मिलाकर एक पंचायत बनाई जाती है. प्रधान का काम पंचायत के सभी विकास कार्यों को सुनिश्चित करना, बजट तैयार करना आदि होता है.
कैसे बनते हैं सुनीता विलियम्स जैसे एस्ट्रोनॉट? जानें कौन सी करनी होती है पढ़ाई
मुखिया
मुखिया का मतलब सबसे बड़ा व्यक्ति होता है, जिसका काम किसी गांव या पंचायत को संभालना होता है. मुखिया आमतौर पर गांव के लोगों की समस्याओं को हल करना, ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की मीटिंग आयोजित कराना होता है.
सरपंच
पंचायत के सदस्यों में से एक सरपंच होता है. ये प्रधान के सहायक के रूप में काम करता है. सरपंच का काम पंचायत के विकास में निर्णय लेना और प्रधान को उनके काम में समर्थन करना होता है. सरपंच का कार्यकाल भी प्रधान की तरह 5 साल का होता है. उसको भी गांव के लोग चुनते हैं.
GK Quiz: ऐसा कौन सा शब्द है जो हर डिक्शनरी में गलत लिखा होता है?