Scripps National Spelling Bee 2025 Champion: भारतीय-अमेरिकी फैजान जकी ने 2025 की स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया है. जो भारतीयों के लिए गर्व का पल है.
Trending Photos
Who is Faizan Zaki: अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी फैजान जकी ने अमेरिका में आयोजित 2025 की स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीतकर इतिहास रच दिया है. ये टेक्सास के 13 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी है, जो तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले है. स्क्रिप्स स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में उन्होंने फाइनल राउंड में एक फ्रेंच शब्द "एक्लेर्सिसमेंट" की सही स्पेलिंग बताकर यह खिताब जीता, जिसका अर्थ 'किसी अस्पष्ट चीज को साफ करना' होता है. फैजल की जीत न सिर्फ उनके और उनके परिवार वालों के लिए गौरवान्वित क्षण रहा. बल्कि, ये जीत भारतीयों के लिए भी गर्व का पल रहा. बता दें, फैजान ने पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें वो दूसरे स्थान पर आए थे. साल 2024 में वह स्पेल-ऑफ में खिताब से चूक गए थे. वहां वो एक अन्य भारतीय-अमेरिकी ब्रुहत सोमा से हार गए थे, लेकिन इस साल फैजान ने अपने हाथ से मौका नहीं गवाया और उन्होंने प्रतियोगिता में जीत हासिल की.
ये मिला पुरस्कार
स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी 2025 की प्रतियोगिता में विजयी होने के बाद फैजान को 50 हजार डॉलर (लगभग 41 लाख रुपये) का नकद पुरस्कार मिला. इसके साथ एक ट्रॉफी, एक पदक और अतिरिक्त 2,500 अमेरिकी डॉलर मिली. वहीं, मेरियम-वेबस्टर की ओर से एक संदर्भ पुस्तकालय भी दिया गया. बता दें, 2025 की प्रतियोगिता स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी की 100वीं सालगिरह थी. इस बार की प्रतियोगिता में अमेरिका के 400 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था.
एक IAS ऐसा भी... फिल्मों के लिए सिर चढ़कर बोला जुनून, छोड़ दी सरकारी नौकरी
गौरवशाली विरासत
स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में फैजान का यह लगातार चौथा प्रदर्शन था. उन्होंने पहली बार साल 2019 में भाग लिया था, जिसमें वो 370वें स्थान पर रहे थे. साल 2023 में वह 21वें स्थान पर रहे और 2024 में उपविजेता बनें थे. जानकारी के लिए बता दें, पिछले 36 वर्षों में फैजान 30वें भारतीय-अमेरिकी चैंपियन हैं, जिन्होंने 1999 में नुपुर लाला की जीत के साथ शुरू हुई गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाया है.
दिमाग को बनाना है आइंस्टीन जैसा शार्प, डेली करें ये 5 आसान से एक्सरसाइज