23 की उम्र में बिना कोचिंग दो बार पास की UPSC! बनीं IAS, 10-10 घंटे की पढ़ाई और ये किताबें साबित हुई मददगार
Advertisement
trendingNow12843272

23 की उम्र में बिना कोचिंग दो बार पास की UPSC! बनीं IAS, 10-10 घंटे की पढ़ाई और ये किताबें साबित हुई मददगार

Youngest IAS Divya Tanwar: पढ़ें 23 साल की उम्र में दो बार यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली महेंद्रगढ़ जिले के निंबी गांव की रहने वाली दिव्या तंवर की, जो अब IAS के तौर पर कार्यरत हैं. 

23 की उम्र में बिना कोचिंग दो बार पास की UPSC! बनीं IAS, 10-10 घंटे की पढ़ाई और ये किताबें साबित हुई मददगार

Youngest IAS Divya Tanwar Success Story: हर साल लाखों की संख्या में छात्र यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा के लिए शामिल होते हैं, जिनमें सिर्फ कुछ का ही सेलेक्शन होता है. ऐसे में अगर आपसे ये कहा जाए कि इस कठिन परीक्षा को पहले प्रयास में पास करने के बाद कैंडिडेट ने दोबारा इस परीक्षा को दिया, तो ये आपके लिए थोड़ा शौकिंग हो सकता है क्योंकि ये काफी कठिन परीक्षा होती है, जिसे पास करना काफी मुश्किल होता है. चलिए इस खबर में आपको बताते हैं कौन हैं ये यूपीएससी टॉपर. 

हम बात कर रहे हैं हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निंबी गांव की रहने वाली दिव्या तंवर की, जो एक IAS अधिकारी हैं. उन्होंने 23 साल की उम्र में साल 2022 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 105वीं रैंक हासिल की थी. हालांकि, ये परीक्षा उन्होंने दोबारा दी थी. दिव्या ने पहले साल 2021 में अपने पहले ही प्रयास में 438वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा को क्रैक कर लिया था और IPS बन गई थीं. 

बता दें, दिव्या तंवर काफी साधारण परिवार से आती है. उनके सिर पर पिता का साया भी नहीं है.  ऐसे में अपनी मां के सपोर्ट और कड़ी मेहनत के जरिए उन्होंने इस बड़ी सफलता को हासिल किया है. दिव्या ने महेंद्रगढ़ के गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज से फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के साथ बीएससी की डिग्री हासिल की है. कॉलेज के साथ ही उन्होंने यूपीएससी के लिए खुद से पढ़ाई की. बिना कोचिंग के उन्होंने इस कठिन की परीक्षा की तैयारी की. 

13 साल की उम्र से शुरू कर दी तैयारी, 4 सालों से डेली 12-12 घंटे की पढ़ाई! अब JEE मेंस और एडवांस में किया टॉप

UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों पर ज्यादा फोकस किया और ऑनलाइन YouTube और टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी से खुद को इस परीक्षा के लिए तैयार किया. उन्होंने कक्षा 6 से 12 तक की NCERT किताबें ..खासतौर पर इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और विज्ञान को पढ़ा. साथ ही रिवीजन, मॉक टेस्ट के जरिए आपने पढ़ाई को और मजबूत किया. इसके अलावा वह रोजाना करंट अफेयर्स, अखबार और पत्रिकाओं को पढ़ा करती थीं. परीक्षा की तैयारी के लिए वह रोजाना 7–8 घंटे पढ़ाई करती थीं, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर उन्होंने 10–12 घंटे तक कर दिया. 

वर्तमान की बात करें तो दिव्या तंवर मणिपुर कैडर में IAS के तौर पर कार्यरत है. उन्होंने 2022 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 105वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद IAS अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं. पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास करके वह IPS बनी थीं.  

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;