हैदराबाद में दिनदहाड़े वकील की हत्या, पुलिस पर उठ रहे सवाल
Advertisement
trendingNow12692951

हैदराबाद में दिनदहाड़े वकील की हत्या, पुलिस पर उठ रहे सवाल

हैदराबाद में वकील की दिन दहाड़े चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर लोगों में शहर की कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश दिख रहा है.

हैदराबाद पुलिस (फाइल)
हैदराबाद पुलिस (फाइल)

Advocate murdered in Hyderabad: हैदराबाद में वकील की दिन दहाड़े चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर लोगों में शहर की कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश दिख रहा है. हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू करके आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह हैदराबाद के मारुति नगर में एक वकील की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

इस थाना क्षेत्र में वारदात

अधिकारियों के अनुसार, कत्ल की ये वारदात आईएस सदन पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई. पीड़ित की पहचान ई इसरायल के रूप में हुई, जिसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. संबंधित थाने के इंस्पेक्टर ने कहा, 'सुबह एक शख्स ने वकील ई इसरायल पर बेरहमी से चाकू से हमला किया था. हमने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे और कुणाल कामरा विवाद गहराया, तोड़फोड़ के बाद कॉमेडियन बोले- माफी तभी मांगूंगा जब...

शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल

आपको बताते चलें कि मर्डर की इस वारदात से आस-पास के लोग सन्न हैं. लोग शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले हैदराबाद से ATM काटकर उसमें रखे 45 लाख रुपए लूट लिए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अन्य घटना में, शिशुओं की तस्करी के रैकेट के सिलसिले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अवैध रूप से शिशुओं को खरीदने और उन्हें मध्यस्थों के माध्यम से निःसंतान दंपतियों को बेचने वाले लोगों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने फरवरी में पकड़े गए अंतरराज्यीय शिशु तस्करी रैकेट के सिलसिले में 27 और लोगों को गिरफ्तार करके 10 बच्चों को बचाया था. (एजेंसी इनपुट)

About the Author
author img
श्वेतांक रत्नाम्बर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;