बिल मांगने पर तोड़फोड़, रेस्टोरेंट मालिक को स्टाफ समेत पीटा; फिर हो गई ऐसी हालत
Advertisement
trendingNow12519339

बिल मांगने पर तोड़फोड़, रेस्टोरेंट मालिक को स्टाफ समेत पीटा; फिर हो गई ऐसी हालत

Bareilly news: आरोप है कि रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक सहित स्टाफ को जमकर पीटा और गल्ले में रखे बीस हजार रूपये भी लूट लिए. 

बिल मांगने पर तोड़फोड़, रेस्टोरेंट मालिक को स्टाफ समेत पीटा; फिर हो गई ऐसी हालत

Bareilly viral news: यूपी के बरेली जिले में दबंगों का कहर देखने को मिला है. शहर के डीडीपुरम इलाके में कुछ दबंगों ने एक रेस्टोरेंट मालिक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. दबंगों ने ना सिर्फ रेस्टोरेंट मालिक बल्कि उनके स्टाफ के लोगों को भी बेरहमी से पीटा. इस पिटाईकांड की चर्चा चारों ओर वायरल हो रही है. दंबगों की हैवानी करतूत एक कैमरे में भी कैद हो गई. इस घटनाक्रम की तस्वीरों में साफ-साफ नजर आ रहा है कि 10 से ज्यादा युवक एक रेस्टोरेंट मालिक को बेरहमी से पीट रहे हैं.

खाना खाया... बिल चुकाने के बजाए गल्ला लूट लिया?

रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक सहित स्टाफ को जमकर पीटा और गल्ले में रखे बीस हजार रूपये भी लूट लिए. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो (Bareilly fight video) बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. होटल के मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रेस्टोरेंट मालिक ने बताया आरोपियों ने खाने का भुगतान नहीं किया. बिल चुकाने के लिए पैसे मांगने पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.एसपी सिटी के मुताबिक बीते रविवार की शाम कुछ लोगों ने खाने के बिल को लेकर कैफे संचालक और उसके स्टाफ के साथ अभद्रता की थी. इस मामले में एक भी आरोपी बच नही पायेगा. सभी के खिलाफ कड़ा एक्शन होगा.

About the Author
author img
श्वेतांक रत्नाम्बर

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;