Crime News: जांच के दौरान अपराध शाखा की साइबर अपराध इकाई ने पाया कि आरोपियों ने 13 नवंबर 2024 से एक जनवरी 2025 के बीच शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर 1.40 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की.
Trending Photos
Odisha News: ओडिशा की भुवनेश्वर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सात लोगों को दबोचा है. जांच टीम ने एक व्यक्ति से 1.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में ये कार्रवाई की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सात आरोपियों में से चार कर्नाटक के और तीन तमिलनाडु के हैं.
क्राइम ब्रांच की पड़ताल खत्म
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अपराध शाखा की साइबर अपराध इकाई ने पाया कि आरोपियों ने 13 नवंबर 2024 से एक जनवरी 2025 के बीच शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर 1.40 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की.
मामले की जांच पर नजर रख रहे क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा, 'मामले से जुड़े पूरे लेन-देन के विवरण की गहन जांच-पड़ताल करने और डिजिटल साक्ष्यों की जांच करने के बाद हमने मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है. सभी आरोपियों को कर्नाटक और तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों से पकड़ लिया गया.
देशभर में बढ़े साइबर अपराध के मामले
देश भर में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें वित्तीय धोखाधड़ी, डेटा चोरी और अन्य साइबर अपराध शामिल हैं. 2021 से 2023 के बीच साइबर अपराध की शिकायतों में 900% की वृद्धि हुई है. 2024 में मानो डिजिटल अरेस्ट के मामलों की बाढ़ सी आ गई. हालात इतने बिगड़े की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों को जाकरूक करना पड़ा. उन्होंने मन की बात में लोगों को साइबर धोखाधड़ी से आगाह किया था.
(इनपुट: भाषा)