सूरत: दीवार में सेंध लगाई, केबल काटे, अलार्म बंद किया... फिर मजे से बैंक में डाली डकैती; 40 लाख का माल पार
Advertisement
trendingNow12567559

सूरत: दीवार में सेंध लगाई, केबल काटे, अलार्म बंद किया... फिर मजे से बैंक में डाली डकैती; 40 लाख का माल पार

Surat Bank Robbery: चोरों ने 2008 में रिलीज 'द बैंक जॉब' फिल्म की तर्ज पर सूरत के एक बैंक की वॉल्ट में डकैती को अंजाम दिया. वे 40 लाख रुपये के गहने और मूर्तियां लेकर चंपत हो गए.

सूरत: दीवार में सेंध लगाई, केबल काटे, अलार्म बंद किया... फिर मजे से बैंक में डाली डकैती; 40 लाख का माल पार

surat Bank Robbery News: गुजरात के सूरत से एकदम फिल्मी स्टाइल में बैंक डकैती की वारदात सामने आई है. 2008 की फिल्म 'The Bank Job' की तरह, चोर किनारे की दीवार में सेंध लगाकर बैंक में दाखिल हुए. चोरों ने बैंक के सर्विलांस कैमरे डिसेबल कर दिए और अलार्म सिस्टम को भी डैमेज कर दिया. फिर मजे से करीब साढ़े तीन घंटे तक वॉल्ट में मौजूद लॉकर्स खाली करते रहे. चोरों ने करीब 40 लाख रुपये के आभूषण और भगवान गणेश की एक मूर्ति पार कर दी. अभी चोरी गए सामान का पूरा अंदाजा नहीं लग पाया है.

क्या-क्या लेकर गए चोर?

यह डकैती मंगलवार तड़के सूरत के किम क्रॉसरोड्स के पास स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में हुई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चोर दीवार में दो फुट चौड़ा छेद करके लॉकर रूम में घुसे. अंदर 75 लॉकर थे जिनमें से करीब 35 खाली पड़े थे. जिन छह लॉकर्स पर चोरों ने हाथ साफ किया, उनमें से तीन खाली थी जबकि एक में एक NRI ने गणेश की मूर्ति रखी हुई थी. दूसरे लॉकर से 40 लाख के गहने गायब हैं और तीसरे लॉकर का मालिक अभी शहर में नहीं है. जब वह वापस लौटेगा, तब तीसरे लॉकर में क्या था, इसका पता चलेगा.

यह भी पढ़ें: ₹1.3 करोड़ नहीं दिए तो... घर आए पार्सल से निकली डेड बॉडी, सदमे में है आंध्र की महिला

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

मौके से लॉकर तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इलेक्ट्रिक कटर बरामद हुआ है. बैंक की शाखा के पीछे एक बड़ा, खुला इलाका है. इसी में प्रॉपर्टी के मालिक का एक कमरे का ऑफिस है जिसकी दीवार बैंक की पिछली दीवार से मिलती है. चोरों ने इस ऑफिस में घुसनेके लिए फाइबर का दरवाजा तोड़ा, फिर उन्होंने बैंक में दाखिल होने के लिए दीवार में एक छेद किया. यह छेद इतना चौड़ा है कि एक पतला व्यक्ति सीधे लॉकर रूम में घुस कर सकता है. रात होने के कारण बैंक के पीछे कोई नहीं था. किसी ने दीवार या लॉकर टूटने की आवाज भी नहीं सुनी.

यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में SUV को लूटने का था प्लान, गाड़ी रुकवाकर खिड़की खोली तो उल्टे पांव भागने लगे लुटेरे

पुलिस के मुताबिक, वारदात को पेशेवरों ने अंजाम दिया है, ऐसा मालूम होता है. डकैती में शामिल किसी व्यक्ति को परिसर के बारे में अच्छी तरह से पता था. पुलिस चोरों का सुराग ढूंढने के लिए आसपास की सड़कों और हाइवे के सीसीटीवी खंगाल रही है. एक दूर के कैमरा में दर्ज विजुअल्स के आधार पर पुलिस को लगता है कि डकैती में करीब पांच लोग शामिल रहे होंगे.

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;