Pune news: पुणे में हुए बस रेप कांड ने महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया है. 26 साल की लड़की के साथ बस अड्डे पर खड़ी सरकारी बस में हैवानियत को अंजाम दिया गया है. आरोपी का नाम दत्तात्रेय रामदास है, जो अबतक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
Trending Photos
Pune rape case: पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर खड़ी बस में 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना के बाद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को निर्देश दिया कि वहां कार्यरत सभी 23 सुरक्षा गार्ड को बदल दिया जाना चाहिए. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे व्यस्त बस जंक्शन में से एक के परिसर में बलात्कार की घटना से राज्य में आक्रोश फैल गया. यह घटना मंगलवार की सुबह हुई. इस मामले से न सिर्फ महाराष्ट्र रोडवेज बल्कि पूरे प्रदेश की शान में बट्टा लगा है. ऐसे में महाराष्ट्र की देवेंद्र सरकार दोषियों को फौरन सजा और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की बात कह रही है
सात दिन में होगी जांच पूरी
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरनाईक ने MSRTC के प्रबंध निदेशक विवेक भीमनवार को घटना की विभागीय जांच करने और सात दिनों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि यदि लापरवाही का दोषी पाया गया तो बस अड्डा प्रभारी और डिपो मैनेजर को तत्काल सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए. सरकारी बयान में ये कहा गया है कि सरनाईक ने महिला यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए गुरुवार को मुंबई में एमएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है और कुछ ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद है.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. विपक्ष के नेताओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए. न सिर्फ ट्रांसपोर्ट विभाग बल्कि स्थानीय पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठाए हैं. इंसाफ न मिलने पर अब लोग आंदोलन करने की बात कह रहे हैं. (इनपुट पीटीआई भाषा)
ये भी पढ़ें- मुगल पहली बार साल 1526 में भारत आए, लेकिन इससे पहले किस देश में रहते थे?