New Bhojpuri Song: 'Haveli Pa' गाने ने मचाई इंटरनेट पर धूम, राकेश-पूजा के केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल
Advertisement
trendingNow12097755

New Bhojpuri Song: 'Haveli Pa' गाने ने मचाई इंटरनेट पर धूम, राकेश-पूजा के केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

New Bhojpuri Song Haveli Pa: भोजपुरी गाने इन दिनों ट्रेंड में रहते हैं. कुछ घंटे पहले राकेश मिश्रा और शिल्पी राज का भी एक नया गाना सामने आया है, जिसे फैंस दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं. गाने में शिल्पी राज की आवाज सुनाई दे रही है. 

New Bhojpuri Song: 'Haveli Pa' गाने ने मचाई इंटरनेट पर धूम, राकेश-पूजा के केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

New Bhojpuri Song Haveli Pa: भोजपुरी गानों के लिए लोगों की दिवानगी लगातार बढ़ रही है. आपको हर एक जगह पर भोजपुरी गाने बजते सुनाई देंगे. यही कारण है कि कुछ भोजपुरी सिंगर बहुत फेमस हो गए हैं. उनके गाने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. हाल ही में राकेश मिश्रा और शिल्पी राज का भी एक नया गाना सामने आया है. गाने का नाम है 'हवेली प.' पूजा ठाकुर के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. 

'हवेली प' गाना हुआ वायरल 

फेमस भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और राकेश मिश्रा ने 'हवेली प' गाने को आवाज दी है. वहीं, वीडियो में पूजा ठाकुर अपने डांस मूव्स से कमाल करती दिखाई दे रही हैं. गाने के लिरिक्स को भी फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है, जिन्हें दीपक ब्याहुत और खबरी लाल गुप्ता ने लिखा है. एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल हैंडल पर अपलोड हुए इस गाने ने कुछ ही घंटों में धूम मचा दी है. 

पूजा ठाकुर के मूव्स ने जीता लोगों का दिल 

शिल्पी राज की आवाज को पूजा अपने अंदाज से कंप्लीट करती दिखाई दे रही हैं. धोती और ब्लाउज में वो कमाल की दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वो कभी राकेश और बैकग्राउंड डांसर के साथ डांस करती हैं, तो कभी ऑटो में लटके-झटके दिखाती हैं. राकेश और पूजा की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है. 

फैंस दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन 

इस गाने पर कुछ ही घंटों में  64 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में भी फैंस लगातार प्यार दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक फैन लिखता है, "गजब का सॉन्ग है राकेश भैया. हमें तो गौरव है की भोजपुरी में इतना बड़ा गाना आ गया. लव यू " वहीं ज्यादातर लोग गाने को कमाल का बताते नजर आ रहे हैं.  

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;