22 साल पुरानी वो फिल्म,जिसे बेकार का ठप्पा लगातार लोगों ने कर दिया था रिजेक्ट, बाद में बनी ब्लॉकबस्टर, 10 करोड़ में कमाए 33 करोड़
Advertisement
trendingNow12854979

22 साल पुरानी वो फिल्म,जिसे बेकार का ठप्पा लगातार लोगों ने कर दिया था रिजेक्ट, बाद में बनी ब्लॉकबस्टर, 10 करोड़ में कमाए 33 करोड़

Vidhu Vinod Chopra कई साल बाद एक हिट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इन्होंने बताया कि इस हिट फिल्म को कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर लेने को तैयार नहीं था. इनका ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

 

कौन सी है मूवी?
कौन सी है मूवी?

Vidhu Vinod Chopra Munna Bhai MBBS: 22 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था.ये फिल्म महज 10 करोड़ में बनी थी और कलेक्शन वर्ल्डवाइड 33 करोड़ था.फिल्म के रिलीज होने के बाद अब प्रोड्यूसर ने  ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

कर दिया था रिजेक्ट

विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस के डिस्ट्रीब्यूशन को साउथ इंडिया में रिजेक्ट कर दिया गया था. लेकिन,फिल्म ने फिर भी उन लोगों को मालामाल कर दिया. विधु ने कहा कि 'किसी ने भी मुंबई से बाहर मुन्ना भाई एमबीबीएस नहीं खरीदा था. लेकिन फिल्म जब लगी तो थिएटर खाले थे और उसी ने बाद में उन्हें अमीर बना दिया. मेरे पास साउथ इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर थे जिन्होंने 11 लाख में इसे खरीदा था. उस वक्त डिलीवरी होती थी. तो उस वक्त फिल्म रिलीज होने के महज 4 दिन पहले वो डिलीवरी लेने आए थे. जब फिल्म देखी तो कहा कि सर जी, ये फिल्म तो एक दिन भी नहीं चल पाएगी. मुंबई के बाहर का कोई भी ये भाषा नहीं समझ पाएगा.'

fallback

ऐसे किया बिजनेस

आगे कहा कि 'मेरे दोस्त थे श्याम श्रॉफ और बाला श्रॉफ. वहां पर एक सिनेमा हॉल था. मैंने वहां के सुबह 11 बजे के शो का टिकट लिया. मैंने वहां पर शो के प्रिंट 5 लाख में बेचे. इस तरह से मेरे एक सेंटर से 1 करोड़ का बिजनेस किया. अगर आप अच्छा काम करोगे तो कोई एक दिन दो दिन थिएटर नहीं जाएगा. लेकिन अच्छा काम आपको बाद में जरूर पे करता है.'

'सरजमीन' से बढ़कर बेटा भी नहीं....बाप-बेटे की इमोशनल कहानी, पर क्लाइमैक्स है जान

 2003 में आई थी मूवी

इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था जबकि प्रोड्यूस विधु विनोद चोपड़ा ने किया था. फिल्म में मेन लीड में संजय दत्त थे. इसके अलावा ग्रेसी सिंह थीं. फिल्म की कहानी मुरली प्रसाद शर्मा की होती है.जो पेशे से गैंगस्टर है. लेकिन, डॉक्टर बनना चाहता है. जिसकी वजह से वो मेडिकल के इंट्रेस टेस्ट में झोल करके मेडिकल में एडमीशन ले लेता है उसके बाद फिल्म में जो जो होता है वो बेहतरीन है.

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;