Advertisement
trendingPhotos2877136
photoDetails1hindi

सिल्क थ्रेड बैंगल्स के नए डिजाइंस से बढ़ जाएगा हाथों का नूर, कलाइयों पर छा जाएगा इनका जादू

आजकल बाजार में तरह-तरह की चूड़ियां धमाल मचा रही हैं जिनमें से सबसे खास है सिल्क थ्रेड बैंगल्स. इन बैंगल्स की खास बात है कि इन्हें धागों से बनाया जाता है. आज हम आपको सिल्क के धागों से बने बैंगल्स के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जो आपके लुक में अट्रैक्टिव टच एड करेंगे.

 

सिल्क थ्रेड कंगन

1/5
सिल्क थ्रेड कंगन

भारत में चूड़ियों और कंगन का मार्केट बेहद ही बड़ा है. यहां बहुत सी शादीशुदा महिलाएं हाथों में कंगन पहनना पसंद करती हैं. आजकल कई यंगस्टर्स भी हाथों में तरह-तरह की चूड़ियां और कंगन पहनना पसंद कर रही हैं. फैशन के इस दौर में ट्रेडीशनल वियर से लेकर फ्यूजन वियर तक के साथ महिलाएं और लड़कियां कंगन और चूड़ियां पेयर करना पसंद करती हैं. फैशन के गलियारों में आजकल सिल्क के धागे से बने कंगन भी काफी धूम मचा रहे हैं. आज हम आपको सिल्क थ्रेड कंगन के कुछ यूनिक डिजाइंस दिखाएंगे जिसे आप भी अपने आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.

 

वर्क

2/5
वर्क

आजकल इस तरह के चंकी और वर्क वाले बैंगल्स काफी ज्यादा डिमांड में हैं. त्योहारों से मौसम में शादीशुदा महिलाओं के बीच इस तरह के सिल्क थ्रेड वाले कंगन की डिमांड बेहद ही ज्यादा है. इसे कलाईयों में सजाने से आपके हाथों की शोभा बढ़ जाएगी.

रंग बिरंगे

3/5
रंग बिरंगे

इस तरह के रंग बिरंगे बैंगल्स आजकल शादीशुदा महिलाओं से लेकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच भी पसंद किए जा रहे हैं. बहुत सी लड़कियां अपने फेयरवेल पर साड़ी के साथ इस तरह के कंगन कैरी करना पसंद करती हैं.

लटकन

4/5
लटकन

कांच और मेटल के मुकाबले इस तरह के सिल्क धागे के बैंगल्स काफी ग्रेसफुल लुक देते हैं जिस वजह से ये काफी एलिगेंट लगते हैं. इस तरह के थ्रेड वाले कंगन में लटकन वाले डिजाइंस साड़ी या लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं.

पर्ल और कुंदन

5/5
पर्ल और कुंदन

सिल्क की चूड़ियों और कंगन पर इस तरह के पर्ल और कुंदन जड़े हुए डिजाइंस बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. बाजार में आप इस तरह के कंगन 500 से 800 में खरीद सकते हैं. ऑनलाइन इस तरह के बैंगल्स आपको बाजार के मुकाबले सस्ते मिल जाएंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;