जयपुर के असली शाही परिवार की कहानी है ‘द रॉयल्स’? डायरेक्टर ने किया ऐसा खुलासा, बोलीं- ‘मैं उनके मिली...’
Advertisement
trendingNow12781472

जयपुर के असली शाही परिवार की कहानी है ‘द रॉयल्स’? डायरेक्टर ने किया ऐसा खुलासा, बोलीं- ‘मैं उनके मिली...’

The Royals: ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' 9 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. हालांकि, इस सीरीज को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला. ज्यादातर लोगों के ये कुछ खास पसंद नहीं आई. बावजूद इसके मकेर्स इसका दूसरा सीजन भी बनाने जा रहे हैं. इसी बीच सीरीज की डायरेक्टर ने एक बड़ा राज खोला है. 

जयपुर के असली शाही परिवार की कहानी है ‘द रॉयल्स’?
जयपुर के असली शाही परिवार की कहानी है ‘द रॉयल्स’?

The Royals Inspired By Real Royal Family: 9 मई को ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी. इस सीरीज में भूमि और ईशान के अलावा जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, विहान समत, डिनो मोरिया और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. हालांकि, सीरीज को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिला. ज्यादातर लोगों को इसकी कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई. बावजूद इसके मकेर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं, जिसका ऐलान भी हो चुका है. 

इस सीरीज को प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. हाल ही में प्रियंका घोष ने डायरेक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है. प्रियंका घोष ने नेटफ्लिक्स के लिए इस कहानी को बनाने से पहले काफी रिसर्च की. हालांकि शो की स्ट्रीमिंग के बाद कुछ असली राजघरानों ने इसमें दिखाई गई चीजों को गलत बताया और आलोचना भी की. अपने हालिया इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि उन्होंने रॉयल फैमिलीज से मिलकर ही इस कहानी की प्रेरणा ली.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अलग-अलग महलों में शूट हुई सीरीज 

इस शो की शूटिंग जयपुर के खूबसूरत महलों में हुई है. जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या जयपुर का शाही परिवार उनके किरदारों की इंस्पायर है? तो उन्होंने कहा, 'सिर्फ जयपुर नहीं'. उन्होंने बताया, 'मुझे कई जगहों का दौरा करना पड़ा, क्योंकि एक ही महल में सबकुछ नहीं मिल सकता था. मुझे अलग-अलग लोकेशनों की जरूरत थी – स्विमिंग पूल, किसी का कमरा, दरबार हॉल, डाइनिंग हॉल – ये सब एक ही जगह मिलना मुश्किल था. इसलिए मुझे कई जगहों पर जाकर शूटिंग की तैयारी करनी पड़ी'.

The Royals सीरीज देख भड़कीं बड़ौदा की महारानी, जमकर लगाई ईशान खट्टर की क्लास, बोलीं- ‘इसमें राजघरानों की...’

शाही परिवारों से मिलने का मिला मौका 

प्रियंका ने बताया कि वो सिर्फ जयपुर नहीं, बल्कि कई राज्यों और इलाकों के शाही परिवारों से मिलीं. उन्होंने बताया, 'मुझे उनके स्टाफ और रॉयल हेड्स से मिलने का मौका मिला. मैं उनके दिनचर्या, उनके कामकाज और रीति-रिवाजों को समझने की कोशिश कर रही थी. ये मेरे लिए एक बड़ा एक्सपीरियंस था, क्योंकि रॉयल लाइफ को समझना इतना आसान नहीं होता. इन सभी जानकारियों ने मुझे शो को रियल बनाने में मदद की'. उन्होंने बताया कि उन्होंने शाही परिवारों की छोटी-छोटी बातों पर खास ध्यान दिया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

रियल रॉयल लाइफ से इंस्पायर हैं सीन 

प्रियंका ने बताया, 'जैसे जब स्टाफ उन्हें ‘हुकुम’ कहकर नमस्तक करते हैं या बिना बोले सिर झुकाते हैं. कुछ मौकों पर उन्हें कुछ कहने की इजाजत नहीं होती और कुछ मौकों पर बोल सकते हैं. ऐसे बहुत से छोटे-छोटे नियम और आदतें थीं, जिन्हें मैंने नोट किया और अपने सीन्स में जोड़ा'. उन्होंने ये भी माना कि शो में थोड़ी बोल्डनेस भी एड की है. उन्होंने कहा, 'जैसे असली जिंदगी में महारानी हर बार पूरी तरह गहनों से सजी-धजी नहीं होतीं. लेकिन हमारे शो में ‘पैडी’ का किरदार ऐसा है जिसे गहनों से बहुत लगाव है'. 

बनने जा रहा सीरीज का दूसरी सीजन 

उन्होंने आगे बताया, 'इसलिए वो हमेशा सजी-धजी नजर आती है, चाहे मौका कोई भी हो. ये एक क्रिएटिव फैसला था, जो किरदार के मुताबिक लिया गया था'. बता दें, नेटफ्लिक्स की इस सीरीज ‘द रॉयल्स’ का अब दूसरा सीजन बनने जा रहा है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं. फिलहाल इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन ईशान और भूमि एक बार फिर अपने-अपने किरदारों में वापसी करेंगे. सीजन 2 की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएंगी और दर्शक एक बार फिर इस शाही दुनिया की झलक देख पाएंगे. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;