Dacoit Movie: फिल्म 'डाकैत' की शूटिंग के दौरान मृणाल ठाकुर और आदिवी सेष को चोटें आई हैं. इस फिल्म में अनुराग कश्यप भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म बदले और प्यार की कहानी है.
Trending Photos
Mrunal Thakur Adivi Sesh Injuries: मृणाल ठाकुर और आदिवी सेष इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'डाकैत' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसी दौरान दोनों कुछ चोटें लग गई हैं. ये हादसा हैदराबाद में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हुआ. बताया जा रहा है कि ये सीन काफी मेहनत वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक, फर्स्ट एड के बाद आदिवी सेष को डॉक्टर के पास भेजा गया.
जबकि मृणाल ने चोट के बावजूद अपनी बाकी की शूटिंग पूरी की. ये घटना तब हुई जब कुछ दिन पहले ही एक और फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था. उस हादसे में मशहूर स्टंटमैन एसएम राजू की जान चली गई थी. वो निर्देशक पा. रणजीत की फिल्म के एक खतरनाक स्टंट सीन की शूटिंग कर रहे थे, जो गलत हो गया. इस हादसे के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा को लेकर चिंता फिर से बढ़ गई है.
शाहरुख खान को भी लगी थी चोट!
इससे पहले शाहरुख खान को भी सेट पर चोट लगने की खबर आई थी. हालांकि, बाद में ये खबर झूठी निकली. जब ये खबर आई थी तब शाहरुख अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग कर रहे थे. वहीं, अगर मृणाल और आदिवी की आने वाली फिल्म 'डकैत' की बात करें तो कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से कई बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किए थे, जिनमें दिखाई दे रहा था कि उनको इस फिल्म के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है.
बदले से भरी होगी ये रोमांटिक फिल्म
इस फिल्म को शनील देव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मृणाल ठाकुर और आदिवी सेष के साथ अनुराग कश्यप भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है. फिल्म की कहानी एक ऐसे अपराधी की है, जो अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से धोखा खाने के बाद उससे बदला लेना चाहता है, जिसके लिए वो एक खतरनाक प्लान बनाता है. ये कहानी बदले, प्यार और टूटे हुए दिल के इमोशंस को गहराई से दिखाया दिखाती है.