Rahul Vaidya: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राहुल वैद्य आज इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और सिंगर के गानों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.
Trending Photos
Rahul Vaidya: मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत करने वाले जाने-माने सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में अपनी शुरुआती हिचकिचाहट के बारे में बताया. आज सिंगर की काफी तरड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह इस बात को लेकर थोड़ा संकोच में थे कि वे रियलिटी शो में जाएं या नहीं.
जिंदगी के सफर पर राहुल वैद्य ने बताया
अपनी जिंदगी के सफर को लेकर बात करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऐसे ही प्लेटफॉर्म से की थी, लेकिन उन्होंने शुरू में कभी नहीं सोचा था कि वह और भी रियलिटी टीवी शो में आएंगे. सिंगर ने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी भी प्लानिंग नहीं की. जैसा लाइफ में होता रहता है, मैं वैसे ही लेता हूं. मैंने कभी रियलिटी शो करने का सोचा भी नहीं था, भले ही मेरा करियर एक रियलिटी शो इंडियन आइडल से शुरू हुआ था. बिग बॉस में जाना भी सिर्फ एक संयोग था, जो मैंने कोविड की वजह से चुना था. यह सब कुछ अपने आप होता गया.
लाफ्टर शेफ्स शो से आया बदलाव
राहुल वैद्य ने माना कि लाफ्टर शेफ्स जैसे शो में हिस्सा लेना उनके लिए अच्छा बदलाव है, क्योंकि यह अलग तरह का शो है, जो गाने के रियलिटी शो से अलग है. उन्होंने कहा, पहले जब मैं किसी शो में जाता था, तो लोग मुझसे कहते थे कि वे अभी भी मेरे इंडियन आइडल के परफॉर्मेंस को याद रखते हैं. लेकिन अब लोग उस बारे में कम बात करते हैं, क्योंकि उन्हें लाफ्टर शेफ्स शो ज्यादा पसंद आने लगा है. लोग वाकई मेरी और मेरी सिंगिंग की जमकर तारीफ करते हैं.
मैंने मल्टीटास्कर बनना सीख लिया
राहुल ने आगे कहा कि मैंने मल्टीटास्कर बनना सीख लिया है. पहले मैं ऐसा नहीं था, लेकिन अब मैं बहुत सी चीजें खुद ही संभाल लेता हूं. राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि यह भगवान की दुआ और मेरे परिवार का समर्थन है कि मैं इतने सारे काम कर पा रहा हूं. लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं ज्यादा काम कर लेता हूं. इससे मुझे काफी खुशी मिलती है. राहुल वैद्य छाप तिलक, बातों को तेरी और मेरी जिंदगी जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं. वह रियलिटी शो बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे, इसके अलावा, उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लिया. (एजेंसी)