Ayushmann Khurrana की वाइफ और मशहूर लेखक ताहिरा कश्यप से जुड़ी शॉकिंग खबर है. ब्रेस्ट कैंसर से मुक्त होने के बाद वो दोबारा इसकी चपेट में आ गई हैं. इसका खुलासा इन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट से किया. जिसे लेकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं.
Trending Photos
Tahira Kashyap Breast Cancer: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurran) की वाइफ ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) को लेकर शॉकिंग खबर है. ताहिरा 2018 में ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो गई थीं. जिसके बाद वो काफी टाइम बाद कैंसर फ्री हो गई थीं.लेकिन अब ताहिरा ने बताया कि वो 7 साल बाद दोबारा कैंसर की चपेट में आ गई हैं. इसका खुलासा इन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से किया. जिसके बाद उनके फैंस और सेलेब्स सपोर्ट में उतर आए और उनकी हिम्मत बढ़ाने लगे.
ताहिरा का दिल तोड़ने वाला पोस्ट
ताहिरा कश्यप मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. करीबन 7 साल बाद ताहिरा फिर से उसी बीमारी की चपेट में आ गईं जिसका जिक्र उन्होंने 7 साल पहले किया था. कैंसर मुक्त होने के बाद ताहिरा ने अब बताया कि वो फिर से ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं. इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ताहिरा ना पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा- '7 साल पहले हुआ था. उसके बाद से लगातार स्क्रीनिंग करवा रही हूं. लेकिन फिर से गांठ मिली. मेरे लिए ये राउंट 2 है.'
अपना बेस्ट दीजिए
ताहिरा ने अपने इसी पोस्ट में आगे लिखा- 'जब जीवन आपको नींबू देता है तो नींबू पानी बनाइए. जब जीवन बहुत उदार हो जाता है तो फिर से उसे आपको सामने फेंकता है. तब आप उसका शांति से फेवरेट पसंदीदा काला खट्टे पर निचोड़िए और उसे पीजिए. क्योंकि ये एक पीने वाली बेहतरीन चीज है और दूसरा आप कि आप फिर से अपना बेस्ट देंगे.'
फैंस बढ़ा रहे हिम्मत
ताहिरा ने जैसे ही ये पोस्ट लिखा तो वो मिनटों में वायरल हो गया. इस पोस्ट को लेकर फैंस चिंता में आए गए और ताहिरा की हौसला अफजाई भी करने लगे.एक यूजर ने लिखा- 'मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, ये वक्त भी बीत जाएगा.' एक और यूज ने लिखा- 'मोर पॉवर टू यू. तुम फिर से जीतकर आओगी.' तीसरे ने लिखा- 'और शक्ति भेज रही हूं. तु्म्हारे लिए प्रार्थना कर रही हूं.'