आज हम आपको 46 साल की उस हसीना के बारे में बताते हैं जिसने 37 की उम्र में 67 साल के एक्टर की मां का रोल निभाया था. इस हसीना को कई लोगों ने उस वक्त कहा था कि ये रोल करियर खत्म कर सकता है.
Trending Photos
Vidya Balan Paa Film: 16 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसी फिल्म आई थी जिसने सभी को हैरान कर दिया था. फिल्म में उस वक्त 67 उम्र का एक्टर 30 साल की एक्ट्रेस के बेटे का रोल निभाया था.2009 में आई फिल्म का नाम 'पा' है. फिल्म में इस 67 साल के एक्टर की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने मूवी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है.
इसी रोल का कर रही थी इंतजार
एक एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल से बात करते हुए विद्या बालन ने फिल्म से लेकर कई बातें बताई. एक्ट्रेस ने कहा- 'जब बाल्कि सर ने मुझे फिल्म की कहानी बताई और ये कहा कि मैं और अभिषेक अमिताभ बच्चन के पेरेंट्स का किरदार निभाएंगे. तो मुझे लगा कि ये क्या बोल रहे हैं.इनका दिमाग खराब हो गया है. लेकिन, जब फिल्म की पूरी कहानी सुनी तो आखिर में मुझे फील हुआ कि ये वही रोल है जिसकी वो इंतजार कर रही थीं.'
कई लोगों ने किया था मना
विद्या ने कहा कि 'उस वक्त मेरे ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर था. फिल्म इंडस्ट्री की कई लोग और कुछ दोस्त मुझे कह रहे थे कि करियर की इतनी शुरुआत में इतनी बड़ी महिला का रोल निभाना ठीक नहीं होगा.इससे तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा. लोग तुम्हें इसी तरह के रोल ऑफर करेंगे. लेकिन, कुछ करीबी दोस्तों और फिल्ममेकर को जब मैंने कहानी बताई तो उनका रिस्पांस शानदार था. उन्होंने कहा कि तुम्हें करा चाहिए.'
16 साल पहले आई थी फिल्म
'पा' फिल्म की कहानी एक मां की है जिसके बच्चे को progeria बीमारी होती है एक रेयर जेनिटिक डिसऑर्डर. जिसकी वजह से वो उम्र से पहले ही बूढ़ा दिखने लगता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने ऑरो नाम के 12 साल के बच्चे का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनके पिता का रोल उनके रियल लाइफ बेटे अभिषेक बच्चन ने निभाया. ये फिल्म उस वक्त काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी. ये मूवी 15 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने 48 करोड़ का कलेक्शन किया था.