Advertisement
trendingPhotos2872326
photoDetails1hindi

53 साल पुरानी वो फिल्म, जिसके रिकॉर्ड हुए थे 20 गाने, लेकिन चुने गए सिर्फ 11, जिनमें से ये 3 आज भी हैं सुपर-डुपर हिट, सुनते हैं बार-बार

Bollywood Movie 11 Songs Record: एक ऐसी फिल्म थी जिसे बनाने में कई साल लग गए, लेकिन जब ये बनी, तो लोगों के दिलों में बस गई. इसकी सबसे खास बात इसके गाने थे, जिनमें हर लफ्ज में एक अलग एहसास था. ये गाने न सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाते थे, बल्कि दिल को भी छू जाते थे. म्यूजिक की मिठास और इमोशंस की गहराई ने इसे और खास बना दिया. हर गाने में में एक कहानी छिपी थी, जो सीधे दिल में उतर जाती है. आज भी इन गानों को बार-बार सुना जाता है.

फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए गए थे 20 गाने

1/5
फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए गए थे 20 गाने

आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं उसके गानों में ऐसा जादू है कि आज भी सुनते ही लोग उसी सुनहारे दौर की यादों में खो जाते हैं. म्यूजिक में एक खास किस्म की नजाकत और दर्द है, जो सुनने वाले के सीधा दिल में उतर जाता है. गानों की धुनें आज भी लोगों को याद हैं. इस फिल्म के लिए 20 गानों को रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन बाद में सिर्फ 11 गानों को चुना गया था, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में सुनहरे दौर का इतिहास रच दिया. ये गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. 

फिल्म के लिए चुने गए सिर्फ 11 गाने

2/5
फिल्म के लिए चुने गए सिर्फ 11 गाने

इने गानों की खास बात ये भी है कि ये फिल्म की कहानी से इस हद तक मेल खाते हैं कि उस दर्द को समझा जा सकता है. हम यहां 53 साल पहले आई फिल्म 'पाकीजा' की बात कर रहे हैं, जिनके 11 गानों ने इस दौर में धूम मचा दी थी. उन 11 गानों की लिस्ट में 'चलते चलते यूं ही कोई', 'मौसम है आशिकाना', 'इनहीं लोगों ने', 'ठारे रहियो ओ बांके यार' और 'चलो दिलदार चलो' आज भी बेहद फेमस हैं. खासकर 'इन्हीं लोगों ने' और 'चलते चलते' गाने हर उम्र के लोगों को काफी पसंद आते हैं. 

सभी गानों को लता दीदी ने दी अपनी आवाज

3/5
सभी गानों को लता दीदी ने दी अपनी आवाज

इन गानों की खास बात ये है कि ये न सिर्फ सुनने में अच्छे नहीं लगते, बल्कि इनमें गहरे इमोशंस भी शामिल हैं. 'पाकीजा' के सभी गाने लता मंगेशकर ने गाए थे. उनके सुरों ने हर गाने को खास बना दिया. 'चलो दिलदार चलो' गाने में लता दीदी के साथ मोहम्मद रफी की आवाज भी सुनाई देती है. बाकी गानों को लता जी ने अकेले ही गाया. संगीतकार नौशाद ने रागों का शानदार इस्तेमाल किया और हर धुन को दिल में उतर जाने लायक बनाया. इन गानों को मीना कुमारी पर ही फिल्माया गया. 

मीना कुमारी के हो गए थे लोग दीवाने

4/5
मीना कुमारी के हो गए थे लोग दीवाने

गानों ने मीना कुमारी के इमोशंस को बखूबी दिखाया और फिल्म को और भी गहराई दी. इस फिल्म को कमाल अमरोही ने डायरेक्ट किया था. मुख्य किरदारों में मीना कुमारी थीं, जिन्होंने साहिबजान नाम की तवायफ का रोल निभाया. उनके साथ राजकुमार और अशोक कुमार जैसे सितारे भी थे. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है, जो प्यार और सम्मान की तलाश में है. सलीम से उसे प्यार होता है, लेकिन समाज की बंदिशें उनके रास्ते में दीवार बनकर खड़ी हो जाती हैं. फिल्म का अंत दिल को छू लेने वाला है.

फिल्म को बनाने में लग गए थे 14 साल

5/5
फिल्म को बनाने में लग गए थे 14 साल

'पाकीजा' को बनाने में 14 साल से ज्यादा का समय लगा था. उस दौर में इसका बजट लगभग 1.4 करोड़ रुपये था, जो एक बड़ा आंकड़ा था. रिलीज के बाद फिल्म ने करीब 6 करोड़ की कमाई की थी और 70 के दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मीना कुमारी की शानदार अदाकारी और गानों की लोकप्रियता ने इसे क्लासिक बना दिया. इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. आज भी जब इसके गाने बजते हैं, तो लोग रुककर सुनते हैं और भावुक हो जाते हैं. यही इसकी असली ताकत है

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;