‘नाक लंबी है, सर्जरी करा लो...’, 20 साल पहले जब डायरेक्टर ने विद्या बालन से कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने एक जवाब में कर दी बोलती बंद
Advertisement
trendingNow12861776

‘नाक लंबी है, सर्जरी करा लो...’, 20 साल पहले जब डायरेक्टर ने विद्या बालन से कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने एक जवाब में कर दी बोलती बंद

Vidya Balan Debut: हाल ही में विद्या बालन की पहली डेब्यू फिल्म 'परिणीता' एक बार फिर बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है, जिसको लेकर विद्या काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में उन्होंने उस समय को याद करते हुए बताया कि उनको सर्जरी करवाने की सलाद गई थी और कहा गया कि....

20 साल पहले जब डायरेक्टर ने विद्या बालन से कही थी ये बात
20 साल पहले जब डायरेक्टर ने विद्या बालन से कही थी ये बात

Vidya Balan Debut Movie Parineeta: 30 साल पहले कॉमेडी टीवी शो 'हम पांच' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली विद्या बालन ने 2005 में आई क्लासिक रोमांटिक फिल्म 'परिणीता' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, इससे पहले वो 2003 में एक बंगाली फिल्म 'भालो थेको' में नजर आ चुकी थी, लेकिन 'परिणीता' से उनको अलग पहचान मिली. फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और सैफ अली खान नजर आए थे. 

ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट थी, जिसने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की थी. हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. इस फिल्म को दोबारा 8K में बड़े पर्दे पर री-रिलीज किया जा रहा है, जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के बंगाली उपन्यास पर आधारित थी. इसे प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया और विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. 

विद्या को मिली थी सर्जरी की सलाह

इस फिल्म में विद्या ने अपने दमदार अभिनय ये हर किसी का दिल जीत लिया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि फिल्म के लिए प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी थी. उन्होंने बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा, 'तुम्हारी नाक लंबी है, इसे ठीक करा लो'. लेकिन मैंने मना कर दिया. मैंने अपने चेहरे पर कभी कोई बदलाव नहीं कराया, सिर्फ फेशियल करवा लिया करती हूं. मुझे खुद पर जैसा हूं, वैसा ही भरोसा है'. 

2 घंटे 10 मिनट की वो ब्लॉकबस्टर, जिसने बजट से 3 गुना की थी कमाई, अब 20 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर उड़ाएगी गर्दा

शुरुआत में मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

विद्या ने बताया कि 'परिणीता' की सफलता के बाद कई बड़े डायरेक्टर उनसे मिलने लगे. लेकिन फोटोशूट्स में लोग कहते, 'कुछ नया ट्राय करते हैं', जिससे वो हैरान हो जाती थीं. उन्हें लगता था कि जब आपने मुझे अभी ठीक से देखा ही नहीं, तो नया क्या ट्राय करोगे? लोग उन्हें जवान और ग्लैमरस दिखाने की बात करते थे, जो उन्हें कुछ समय बाद परेशान करने लगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Radio Nasha (@radionasha)

फिल्म की कहानी और किरदार

फिल्म की कहानी 1960 के दशक के कोलकाता की है. इसमें विद्या ने ललिता का किरदार निभाया है, जो एक अनाथ लड़की होती है और अपने मामा के घर में पली-बढ़ी होती है. उसका बचपन का दोस्त शेखर (सैफ अली खान) से उसका रिश्ता काफी कॉम्पलेक्स से भरा होता है. फिल्म प्यार, समाज के भेदभाव और आत्म-सम्मान जैसे विषयों को छूती है.

विद्या की सधी हुई परफॉर्मेंस

विद्या बालन ने ललिता के किरदार में गजब की गंभीरता और शांति दिखाई. उनकी आंखों से भावनाएं झलकती थीं और उन्होंने बिना ज्यादा डायलॉग बोले ही असर छोड़ दिया. सैफ अली खान के साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी खूबसूरत और दिल को छूने वाली थी. विद्या की ये परफॉर्मेंस बिल्कुल अलग और खास लगी, खासकर एक न्यूकमर के तौर पर.

पहली ही फिल्म से बनीं खास एक्ट्रेस

'परिणीता' के लिए विद्या बालन को फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, शांतनु मोइत्रा का संगीत और उसकी पुरानी फिल्मों जैसा ट्रीटमेंट सबको बहुत पसंद आया. आज 'परिणीता' सिर्फ उनकी पहली फिल्म नहीं मानी जाती, बल्कि एक ऐसी शुरुआत है जिसने उन्हें हिंदी सिनेमा की दमदार और सोच-समझ कर रोल चुनने वाली एक्ट्रेस बना दिया.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
वंदना सैनी

जी न्यूज में सब ए़डिटर. 11 साल से डिजिटल मीडिया में सक्रिय. एंटरटेनमेंट की खबरें लिखती हैं. दिल्ली से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद IGNOU से हिंदी में मास्टर्स किया. रचनात्मक कहानियां ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;