तीनों खान को मात देने के लिए ऋतिक रोशन ने चला मास्टर स्ट्रोक, प्रभास और यश को भी देंगे मात
Advertisement
trendingNow12777189

तीनों खान को मात देने के लिए ऋतिक रोशन ने चला मास्टर स्ट्रोक, प्रभास और यश को भी देंगे मात

Hrithik Roshan ने फिल्मों को लेकर एक बड़ा करार किया है. ये वो कोलैबरेशन है जो प्रभास के अलावा यश और ऋषभ शेट्टी की किस्मत भी बदल चुका है.

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan New Film: 'वॉर 2' फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन इन दिनों सुर्खियो में छाए हुए हैं. लेकिन इस बीच अपने करियर को एक लेवल और ऊपर ले जाने की ऋतिक ने तैयारी पूरी कर ली है.  एक्टर ने होम्बले फिल्म्स के साथ कोलैबरेशन कर लिया है. इसके साथ ही इस प्रोडक्शन हाउस ने एक्टर के साथ नए प्रोजेक्ट का ऐलान भी कर दिया है. इस अनाउंसमेंट के बाद से ही हर तरफ चर्चा शुरू हो गई है. वाकई ये खबर ऋतिक रोशन के फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सिनेप्रेमियों के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है.

होम्बले फिल्म्स से ऋतिक का करार

होम्बले फिल्म्स, जो आज के वक्त में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुका है. इसी को लेकर होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरगंदूर ने कहा कि इस कोलैबरेशन को लेकर हम बेहद खुश हैं. होम्बले फिल्म्स में हमारा मकसद ऐसी कहानियां पेश करना है जो प्रेरणा दें और सीमाओं से परे जाकर लोगों के दिलों तक पहुंचें. ऋतिक रोशन के साथ जुड़ना हमारे उसी विजन की ओर एक अहम कदम है, एक ऐसी फिल्म बनाना जहां इंटेंसिटी और इमैजिनेशन ग्रैंड स्केल पर मिलें. हम दर्शकों को एक ऐसा एक्सपीरियंस देने के लिए कमिटेड हैं जो दमदार भी हो और यादगार भी.'

होम्बले ने लिखा ये
इस कोलैबरेशन के ऐलान को करते हुए होम्बले ने लिखा- 'वो लोग उन्हें ग्रीक गॉड बुलाते हैं. वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हम लोग ऋतिक रोशन का वेलकम करके हुए प्राउड फील कर रहे हैं. उनका होम्बले फिल्म्स परिवार के साथ कोलैबरेशन हुआ हुआ है. साहस, भव्यता की कहानी जल्द ही आने वाली है.'

हम बड़े सपने देख रहे हैं

इस पर ऋतिक रोशन कहा- 'होम्बले फिल्म्स ने सालों से कुछ बेहद खास और अलग कहानियां दर्शकों तक पहुंचाई हैं. अब उनके साथ जुड़कर एक जबरदस्त सिनेमाई एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहा हूं. हम बड़े सपने देख रहे हैं और उसे हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.'

बनाई ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
होम्बले फिल्म्स आज भारत की सबसे बड़ी कंटेंट क्रिएटर प्रोडक्शन हाउस में से एक बन चुका है. पिछले कुछ सालों में इस बैनर ने 'KGF चैप्टर 1' और 2, 'सालार: पार्ट 1 – सीजफायर' और 'कांतारा' जैसी ब्लॉकबस्टर पैन इंडिया फिल्में दी हैं. सिर्फ कहानियों के स्तर पर नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस बैनर ने लगातार शानदार काम किया है और एक नया बेंचमार्क सेट किया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Siddharth Anand (@s1danand)

तो क्या फराह खान ने उड़ाई थी रवीना-करिश्मा के बीच झगड़े की अफवाह? एक्ट्रेस बोलीं- ये क्लासरूम पॉलिटिक्स थी

 

ऋतिक की आने वाली फिल्में

वहीं दूसरी तरफ, ऋतिक रोशन देश के सबसे बड़े और चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी अलग पहचान, जबरदस्त ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस और बेहतरीन एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा बना दिया है. उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स भी फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर रहे हैं, ऐसे में 'वॉर 2' और 'क्रिश 4' जैसी बड़ी फिल्में उनके लाइनअप में शामिल हैं.अब होम्बले फिल्म्स और ऋतिक रोशन की जोड़ी का ऐलान सामने आते ही फैंस का एक्साइटमेंट एक नए ही लेवल पर पहुंच गया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;