1600 करोड़ की मालकिन हैं शाहरुख खान की बीवी गौरी, रेस्टोरेंट में बनवा रखा खुफिया दरवाजा, आखिर क्या है राज?
Advertisement
trendingNow12802211

1600 करोड़ की मालकिन हैं शाहरुख खान की बीवी गौरी, रेस्टोरेंट में बनवा रखा खुफिया दरवाजा, आखिर क्या है राज?

Gauri Khan का 'तोरी' रेस्टोरेंट काफी ज्यादा फेमस है. ये कई सेलेब्स का फेवरेट रेस्टोरेंट भी बन चुका है. लेकिन क्या आपको पता है इस रेस्टोरेंट में एक खास सीक्रेट डोर है जिसका एक्सेस खान परिवार के अलावा कुछ गिने चुने सितारों को है.

खान परिवार
खान परिवार

Secret Door in Tori Restaurant: गौरी खान (Gauri Khan) का 'तोरी' (Torii) रेस्टोरेंट मुंबई में नामचीन है. यहां पर अक्सर एक से बढ़कर एक स्टार्स आते हैं और बेहतरीन फूड एन्जॉय करते हैं. लेकिन इस रेस्टोरेंट को लेकर इसी के हेड शेफ ने खान परिवार को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. शेफ ने बताया गौरी खान ने  शाहरुख खान और दोनों बच्चों के लिए इस रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए एक सीक्रेट दरवाजा बनवाया है. इसी दरवाजे से खान परिवार रेस्टोरेंट में आता है और मजेदार खाने का लुत्फ लेकर वापस घर लौट जाता है.

रेस्टोरेंट में खुफिया दरवाजा

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में तोरी के हेड शेफ Stefan Gadit ने इस बात का खुलासा किया. इन्होंने बताया कि 'शाहरुख खान का परिवार अक्सर तोरी में आकर डिलीशियस फूड खाना है. लेकिन वो जब नहीं आ पाते तो घर पर ही खाना मंगवा लेते हैं. इसके साथ ही इन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट में खान परिवार की एंट्री के लिए सीक्रेट डोर है. ये सीक्रेट डोर खान परिवार के अलावा केवल कुछ चुनिंदा सेलेब्स के लिए है.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

खान परिवार को क्या खाना है पसंद?

शेफ ने बताया कि 'अबराम अक्सर कुछ ना कुछ रेस्टोरेंट से ऑर्डर करते रहते हैं. इसके अलावा सुहाना अपने दोस्तों के साथ अक्सर चिल करने यहां पर आ जाती हैं. अबराम को सुशी काफी ज्यादा पसंद है. जबकि शाहरुख को लैम्ब चॉप्स और गौरी को थाई करी खाना पसंद है.' इसी रेस्टोरेंट में हाल ही में किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

3 मौतों के बाद 'कांतारा चैप्टर 1' शूटिंग के दौरान भयानक हादसा,पलटी नाव, ऋषभ शेट्टी संग सवार थे 30 क्रू मेंबर्स

 

'किंग' की शूटिंग में बिजी शाहरुख

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान साल 2023 में आई 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में नजर आए थे. इसके बाद वो इन दिनों सिद्धार्थ आनंद की किंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें किंग खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान हैं. सुहाना आर्चीज फिल्म से डेब्यू कर चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरी खान की 1600 करोड़ नेटवर्थ है.

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;