बॉलीवुड को अनगिनत ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की. घई साहब ने कहा कि बीते 10 सालों में एक सितारे को छोड़कर कोई भी सुपरस्टार नहीं है
Trending Photos
Subhash Ghai Blames Bollywood Actors Star Crisis: 80 साल के सुभाष घई ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. यहां तक कि इनकी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिसे आज भी लोग उतने ही चाव से देखते हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वेटरन फिल्म मेकर ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की. इसके साथ ही इंडस्ट्री के अंदर के हालातों को लेकर सितारों को ब्लेम किया.
कभी नहीं बुलाते उनके नाम से
सुभाष घई (Subhash Ghai) ने ये सब बातें यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स से कहीं. फिल्म मेकर ने कहा- 'हम लोग कभी भी एक्टर्स को सेट पर उनके नाम से नहीं बुलाते थे. हमेशा उनके किरदार के नाम से बुलाते थे. अनिल कपूर को 'लखन' तो जैकी श्रॉफ को 'राम' नाम से. वो इसलिए क्योंकि अगर शूट 9 महीने का है तो वो अपने किरदार में पूरी तरह से घुल मिल जाएं. कैरेक्टर किसी भी फिल्म को अच्छा बनाने में एक सबसे जरूरी चीज होती है. क्योंकि वो आपकी स्टोरी को बताते हैं.'
आजकल तो सब टैलेंट मैनेजर डिसाइड करते हैं
'मैं एक्टर्स को लेकर काफी पर्टिकुलर हूं, लेकिन आजकल के एक्टर्स अपने आपको ब्रांड समझने लगे हैं. आजकल के एक्टर्स टैलेंट मैनेंजर से घिरे हुए होते हैं जो फिल्म की कहानी को पढ़ते हैं. तो आप कैसे समझेंगे कि स्क्रीन पर आपका किरदार कैसा लगेगा. उन्हें एक्टर्स से कहना चाहिए कि आप इसे पढ़ो और एक्ट करो. खुद तय करो कि वो ये कर सकते हैं या फिर नहीं. एक्टर्स टैलेंट मैनेजर्स को मीटिंग में बैठाते हैं. वो इसलिए क्योंकि ये टैलेंट मैनेजर्स उनके लिए पैसा लेकर आते हैं. वो डिसाइड करते हैं कि वो किस प्रोजेक्ट में फिट बैठेंगे. मैनेजर ये भी डिसाइड करते हैं कि प्रोजेक्ट में एक्टर की इमेज क्या है. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो मीटिंग में होते हैं. इस तरह की चीजें पहले नहीं हुआ करती थीं. और वो लोग भी सुपरस्टार्स थे. उनके बस सेक्रेटरी हुआ करते थे.'
33 साल की सिंगर ने प्रोड्यूसर पर लगाया शोषण और धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तार हुए पिंकी धालीवाल
बीते 10 साल में सिर्फ एक स्टार
घई साहब ने आगे कहा कि शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा कई सितारे ऐसे हैं जो इन सब चीजों के झमेले में नहीं फंसे. सुभाष घई ने कहा कि '80s के सितारे आज भी सुपरस्टार्स हैं. जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार आमिर खान के अलावा कई सितारे और हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो अलग कल्चर से आए. अगर आप बीते 10 सालों की बात करें तो कौन सुपरस्टार है. रणबीर कपूर को छोड़कर कोई नहीं.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें.सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.