काजोल ने किया साफ, अगर कंटेंट होगा दमदार तो करेंगी कॉमेडी में वापसी, बोलीं- कॉमेडी फिल्मों में दोहराई जा रही पंचलाइन
Advertisement
trendingNow12805355

काजोल ने किया साफ, अगर कंटेंट होगा दमदार तो करेंगी कॉमेडी में वापसी, बोलीं- कॉमेडी फिल्मों में दोहराई जा रही पंचलाइन

Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में काजोल ने कहा कि अगर कंटेंट दमदार होगा, तो वह जरूर कॉमेडी में वापसी करेंगी. 

काजोल
काजोल

Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की आने वाली हॉरर फिल्म मां थिएटर में आने के लिए तैयार है. हाल ही में काजोल ने सिनेमा में कॉमेडी की वर्तमान स्थिति पर अपनी बात रखी. काजोल ने कहा कि कॉमेडी फिल्मों में नयापन और गहराई की कमी है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है, तो वह कॉमेडी फिल्मों में दोबारा काम करना चाहेंगी. उनका मानना है कि वह कॉमेडी फिल्मों के लिए कुछ नया पेश कर सकती हैं.

कॉमेडी में वापसी करेंगी अगर...
काजोल ने साफ-साफ कहा कि अगर कंटेंट दमदार होगा, तो वह जरूर कॉमेडी में वापसी करेंगी. काजोल ने बताया कि कॉमेडी एक ऐसी शैली है, जो हर इंसान के लिए अलग है, जो बात एक इंसान को हंसाती है, जरूरी नहीं कि वही बात दूसरे को भी हंसाए. आज की फिल्मों में जो कॉमेडी दिखाई जाती है, वह ज्यादातर आम लोगों के ध्यान को आकर्षित करने के मकसद से बनाई जाती है, न कि किसी नए विचार से.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बार-बार दोहराए जा रही पंचलाइन 
दिलवाले फिल्म की एक्ट्रेस ने कहा कि आजकल एक ही तरह के जोक्स और पंचलाइन बार-बार दोहराए जा रहे हैं, जिससे कॉमेडी में नयापन रहा ही नहीं है. काजोल ने कहा कि मैं कॉमेडी फिल्म करना चाहती हूं. मुझे लगता है कि अगर मुझे मौका मिला, तो मैं उसमें बेहतरीन काम करूंगी. कॉमेडी हर इंसान के लिए अलग होती है, जो बात उन्हें मजेदार लगे, जरूरी नहीं कि वही बात किसी और को भी हंसाए. इसलिए कॉमेडी एक व्यक्तिगत पसंद की चीज है. आजकल ज्यादातर कॉमेडी फिल्में बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान खींचने के लिए बनाई जाती हैं, न कि किसी अलग सोच या खास नजरिए से. फिल्मों में वही जोक्स और पंचलाइन बार-बार दोहराई जा रही हैं, जिससे कॉमेडी में कोई नयापन नहीं बचा. बेहतरीन कॉमेडी फिल्म बहुत समय से देखने को नहीं मिली है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

31 साल की वो पंजाबी कुड़ी, 33 करोड़ की मालकिन, जलपरी बन पूल में इतराईं, फोटो देख फैंस के छूटे पसीने

काजोल वर्कफ्रंट 
काजोल ने पुरानी फिल्मों की भी तारीफ की. उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी फिल्मों में जो हास्य होता था, वह न सिर्फ मजेदार बल्कि समझदारी भरा और दिल से जुड़ा हुआ होता था. आजकल ऐसी दिल को छूने वाली कॉमेडी फिल्में कम ही बन रही हैं. अफसोस कि अब ऐसी स्मार्ट और सच्ची कॉमेडी फिल्मों की कमी हो गई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल इन दिनों अपनी पहली हॉरर फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;