स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत से टूटे अक्षय कुमार! उठाया ऐसा कदम.. सुनते ही भर आएंगी आंखें
Advertisement
trendingNow12844707

स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत से टूटे अक्षय कुमार! उठाया ऐसा कदम.. सुनते ही भर आएंगी आंखें

Akshay Kumar: हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसकी सोशल मीडिया से लेकर फैंस के बीच जमकर तारीफ हो रही है. फैंस उनके इस कदम से काफी खुश हैं. चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..

स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत से टूटे अक्षय कुमार! उठाया ऐसा कदम
स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत से टूटे अक्षय कुमार! उठाया ऐसा कदम

Akshay Kumar Insures 650 Stunt Workers: हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. मशहूर स्टंटमैन राजू की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मौत हो गई. ये हादसा 10, जुलाई को अलप्पाकुडी के पास हुआ, जब विझुंथमवादी गांव में शूटिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसे में उनकी जान चली गई. इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सभी स्टंटमैन के लिए एक ऐसा सराहनीय कदम उठाया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. 

उन्होंने भारत के करीब 650 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का बीमा करवाया है. इस बीमा योजना में हेल्थ और एक्सिडेंट कवरेज शामिल है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है. स्टंटमैन राजू के निधन ने इंडस्ट्री में स्टंट आर्टिस्ट्स की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी, जिसे अब तक नजरअंदाज किया जाता रहा है. स्टंट कलाकार लंबे समय से जोखिम भरे हालात में काम कर रहे हैं, जहां न तो सही सुरक्षा उपकरण होते हैं और न ही इलाज की सुविधा. 

fallback

650 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का करवाया बीमा 

अक्सर एक छोटी सी चोट भी उनके करियर और कमाई पर भारी पड़ जाती है. ज्यादातर स्टंट वर्कर्स के पास मेडिकल इंश्योरेंस या नौकरी की गारंटी नहीं होती. ऐसे में अक्षय कुमार की ये कोशिश सिर्फ एक बीमा योजना नहीं, बल्कि एक बड़ी जरूरत को समझते हुए उठाया गया कदम है. फिल्म 'धड़क 2', 'जिगरा', 'गुंजन सक्सेना', 'अंतिम' और 'ओएमजी 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अनुभवी स्टंट डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने इस बीमा योजना की तारीफ की. 

फ्लाइट में झगड़ने लगे थे दोनों... जब सरेआम नीतू से उलझ पड़ थे ऋषि कपूर, मामूली सी बात पर हुई बहस, और फिर...

पॉलिसी में कवर होंगे हेल्थ और एक्सिडेंट

उन्होंने बताया, 'अक्षय सर की वजह से अब करीब 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू को बीमा कवर मिला है. ये पॉलिसी हेल्थ और एक्सिडेंट दोनों को कवर करती है'. ये बीमा ऑन सेट या ऑफ सेट, कहीं भी चोट लगने पर 5 से 5.5 लाख रुपये तक की कैशलेस मेडिकल सुविधा देता है. इस बीमा पहल की फिल्म इंडस्ट्री में हर जगह सराहना हो रही है. अक्षय कुमार का ये कदम उन हजारों स्टंट आर्टिस्ट्स के ये वरदान है  पर्दे के पीछे जान जोखिम में डालकर हाई-ऑक्टेन सीन को रियल बनाते हैं.

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको हाल ही में 'हाउसफुल 5' और 'कन्नप्पा' फिल्म में देखा गया था. दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस दर्शकों का अच्छा प्यार मिया और दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की. इसके अलावा वे सैफ अली खान के साथ प्रियदर्शन की नई फिल्म 'हैवान' में भी नजर आएंगे. हाल ही में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने दोनों स्टार्स की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच देख रहे थे.

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में 

इससे पहले अक्षय और सैफ 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'ये दिल्लगी', 'आर्शू', 'तू चोर मैं सिपाही' और 'कीमत' जैसी हिट फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. इन दोनों को आखिरी बार साल 2008 की फिल्म 'टशन' में साथ देखा गया था, जिसमें करीना कपूर और अनिल कपूर भी थे. इस फिल्म के अलावा अक्षय प्रियदर्शन के साथ दो और फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिनमें हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' और 'हेरा फेरी 3' शामिल हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;