Advertisement
trendingPhotos2876934
photoDetails1hindi

समांथा, रश्मिका नहीं, ये है साउथ की अमीर एक्ट्रेस, अनुष्का शर्मा-कटरीना को भी छोड़ा पीछे; नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

आज हम आपको साऊथ की उस एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो अमीरी के मामले में सबको मात देती है और सालों से पर्दे पर राज कर रही है. उनकी नेटवर्थ जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे.  

1/5

Richest South Indian Actress: साउथ फिल्म इंडस्ट्री बीतते समय के साथ एक सक्सेसफुल फिल्म इंड्स्ट्री बनती जा रही है. सामंथा से लेकर रश्मिका तक साउथ की तमाम एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन इनमें सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन सी है? आज हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री सबसे अमीर एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे. इनकी दौलत के आगे अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी पीछे हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये कौन हैं?

 

2/5

आज हम बात कर रहे हैं, एक्ट्रेस ज्योतिका की. ज्योतिका ने साउथ में कई हिट फिल्में दी हैं और खूब नाम कमाया है. उन्होंने1998 में "डोली सजाके रखना" से हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू किया था. वहीं 26 साल बाद उन्होंने  हॉरर फिल्म शैतान के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था.

3/5

रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस क कुल नेटवर्थ लगभग 331 करोड़ है. वहीं, उनके पति सूर्या की कुल संपत्ति 206 करोड़ रुपये है. ऐसे में दोनों की कुल संपत्ति 530 करोड़ रुपये है. इसी के साथ वे कॉलीवुड की सबसे अमीर जोड़ी भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वह प्रति फिल्म 5 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं.

 

4/5

बता दें कि ज्योति ने अपने करियर के पीक पर शादी की थी. लेकिन फिर उन्होंने फैमिली के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी. वो 7 साल तक फिल्मों से दूर रहीं. उन्होंने 2015 में फिल्म 36 Vayadhinile से कमबैक किया था. एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 

5/5

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. वे काफी आलीशान जिदंगी जीती हैं लेकिन नेटवर्थ के मामले में वे शैतान एक्ट्रेस ज्योतिका से मात खा जाती हैं.

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;