Tahira Kashyap के ब्रेस्ट कैंसर की दोबारा चपेट में आ गई हैं. इसका खुलासा खुद ताहिरा ने सोशल मीडिया पर किया. ताहिरा के ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आने के बाद आयुष्मान खुराना ने रिएक्ट किया है. इनका कमेंट मिनटों में वायरल हो गया.
Trending Photos
Ayushmann Khurrana Reaction on Tahira Post: ताहिरा कश्यप के दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. ताहिरा के इस खुलासे के बाद वो लगातार कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. इस बीच ताहिरा के पति और मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurran) ने भी ताहिरा के इस पोस्ट के बाद उनके ब्रेस्ट कैंसर दोबारा डिटेक्ट होने को लकर पहली बार रिएक्ट किया है. आयुष्मान ने ताहिरा को लेकर ऐसी बात कही कि उनका रिएक्शन मिनटों में वायरल हुआ.
आयुष्मान का ताहिरा को पोस्ट पर कमेंट
ताहिरा ने दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आने के बाद एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट में ताहिरा ने दिल की बात तो कही लेकिन खुद का हौसला बढ़ाने वाला पोस्ट लिखा. इस मुश्किल घड़ी में ताहिरा के इस पॉजीटिव एटीट्यूड की हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं उनके पति आयुष्मान ने भी बीवी की तारीफ में ऐसी बात लिखी कि उनका कमेंट पलक झपकते ही वायरल हो गया.
मेरी हीरो...
आयुष्मान ने ताहिरा के इस पोस्ट में लिखा- 'मेरी हीरो...इसके साथ ही हार्ट वाला आइकन शेयर किया.' आयुष्मान का ताहिरा के लिए ये पोस्ट दिखाता है वो उन्हें कितना पसंद और प्यार करते हैं. आयुष्मान के अलावा उनके भाई यानी ताहिरा के देवर ने भी अपनी भाभी के लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा. अपारशक्ति ने लिखा- 'बिग टाइट हग भाभी. हम लोगों को पता है कि आप इसे भी हरा दोगे.'
2018 में हुई थी पहली बार ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित
ताहिरा पहली बार ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में साल 2018 में आई थीं. इन्होंने उस वक्त डटकर इस जानलेवा बीमारा का सामना किया था और उसे हरा दिया था. हालांकि इस जर्नी में उनके साथ उनका पूरा परिवार और फैंस का सपोर्ट भी रहा. साथ ही इस जर्नी की हर पल की अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहीं.