Ayushmann Khurrana Wife: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप 7 साल बाद एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी का सामना कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि अब उनकी हालत कैसी है और इलाज शुरू हो चुका है.
Trending Photos
Tahira Kashyap Breast Cancer Relapse: बॉलीवुड एक्टर-सिंगर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपनी कैंसर के रिलेप्स का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया था. हाल ही में उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर के रिलेप्स की जानकारी दी थी. अब उनका इलाज शुरू हो चुका है और उन्होंने बताया कि वो घर लौट आई हैं और रिकवर कर रही हैं. ताहिरा ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो सनफ्लावर के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सभी के प्यार और प्रार्थनाओं को एंजॉय कर रही हूं. ये एकदम मैजिकल है. थैंक्यू, थैंक्यू, थैंक्यू! घर वापस आ गई्ं हूं और रिकवर कर रही हूं'. साथ ही उन्होंने अपने फैंस और करीबियों को प्यार और सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'मैं आप लोगों में से कुछ लोगों को जानती हूं जो प्रार्थना कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती और फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को ग्रेस के साथ पा रही हूं'.
ताहिरा ने बताया अब कैसी हैं उनकी हालत?
उन्होंने आगे लिखा, 'इसी तरह आप में से कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ शायद नहीं जानते हों लेकिन मैं आप सभी के लिए अपना आभार व्यक्त करती हूं और जब ऐसा संबंध बनता है जो असली रिश्तों से परे होता है तो उसे इंसानियत कहते हैं जो स्प्रिचुएलिटी का सबसे बड़ा रूप है'. ताहिरा की इस पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान, जो खुद इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, ने कमेंट में करते हुए अपना सपोर्ट जाहिर किया. इसके अलावा भी कई सेलेब्स ने कमेंट किया.
सेलेब्स कमेंट्स कर दे रहे अपना सपोर्ट
मंदिरा बेदी ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं रोज आपके लिए प्रार्थना करती हूं'. ट्विंकल खन्ना ने कहा, 'बड़ा हग'. साथ ही उनके देवर और एक्टर अपारशक्ति खुराना, मृणाल ठाकुर, गुनीत मोंगा कपूर, भूमि पेडनेकर, शमा सिकंदर, तारा शर्मा सलुजा ने भी प्यार और सपोर्ट भेजा. अपने कैंसर के रिलेप्स की जानकारी देते हुए ताहिरा ने दो दिन पहले पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, '7 साल की नियमित जांच के बाद, ये एक नया नजरिया है. मैंये सलाह देना चाहती हूं कि जो लोग रोजाना मैमोग्राम करवाते हैं, वे कभी न डरें'.
7 साल बाद दोबारा लड़ रहीं कैंसर से जंग
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे लिए ये दूसरा दौर है... मुझे फिर से ये हुआ है'. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो उसे नींबू पानी बना लें. जब लाइफ बहुत चुनौतीपूर्ण हो, तो इसे शांति से अपनी पसंदीदा काला खट्टा में मिला लें और अच्छे इरादों के साथ इसे पीएं. ब्रेस्ट कैंसर का सामना करना पड़ा है, लेकिन हम हमेशा अपना बेस्ट देंगे. नियमित जांच से घबराएं नहीं, अपनी सेहत का ख्याल रखें'.