Tahira Kashyap Breast Cancer: अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप ने ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीतने के बाद अपनी कुछ बिना बालों की फोटो शेयर की थी. जिस वजह से उनके माता-पिता ने उनसे बात करना बंद कर दिया था.
Trending Photos
Tahira Kashyap News: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो लोगों की जिंदगी बदल देती है. कोई इस बीमारी से जंग जीत जाता है तो कोई हार जाता है. वहीं, बॉलीवुड जगत से भी कई ऐसे चेहरे हैं जिन्हें कैंसर ने अपनी चपेट में लिया है. हालंकि, कई ऐसे सितारे हैं जो इस जंग में कैंसर को मात दे चुके हैं. वहीं, इस लिस्ट में ताहिरा कश्यप का नाम भी शामिल है जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी कुछ बातें शेयर की.
फिल्ममेकर और अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप ने ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत लिया है. उन्हें जीरो स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर था. वहीं, इलाज के दौरान उन्होंने अपने बाल भी खो दिए थे. वहीं, इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. ऐसे में ताहिरा की इन फोटो को देख उनके माता-पिता नाराज हो गए थे.
हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में ताहिरा ने बताया कि जब उन्होंने कैंसर से ठीक होने के बाद अपनी फोटो शेयर की, जिसमें उनके बाल नहीं थे. ये देखकर उनके माता-पिता बहुत नाराज हुए थे. ताहिरा ने बताया कि उनके पैरेंट्स ने कहा कि एक महिला कि ऐसी फोटो देखना लोगों को पसंद नहीं आता है और वह मुझझे बात करना बंद कर दिए थे. साथ ही उन फोटो को हटाने की भी बात कर रहे थे.
फोटो देख माता-पिता ने बंद कर दी थी बात
ऐसे में ताहिरा ने माता-पिता की बात नहीं मानी और फोटो हटाने के लिए मना कर दिया . उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं करने वाली हूं. मैं अभी इस बात का जश्न मना रही हूं. जिसे आप सभी को समझना पड़ेगा. इस बात पर मेरे माता-पिता ने कहा कि तुम पागल हो गई है और बीमारी का जश्न कौन मनाता है. ऐसे में फिर ताहिरा ने माता-पिता से वीडियो कॉल पर ही बात करना शुरू किया.
ताहिरा मां से वीडियो कॉल पर बात करती थीं
ताहिरा ने आगे बताया कि उन्हें नहीं समझ आ रहा था कि वह क्या और कैसे बात करेंगी. इसलिए वह वीडियो कॉल करती थी और खुद का चेहरा उन्हें दिखाया करती थी. वह मां से कहती थी कि मुझे देखों, मैं ऐसी अभी दिख रही हूं और ये मुझे पसंद आ रहा है. उन्होंने अपनी मां से कहा कि जीवन ऐसा ही है और मैं खुश हूं और आपको मेरे लिए खुश रहने की जरूरत है.
बेटे ने कही थी ये बात
वहीं, ताहिरा ने बताया कि जब मेरे बेटे ने मेरा ऐसा हाल देखा था तो उसे लगा कि ऐसे में आदमी रहते हैं. मेरी मां के साथ ऐसा कैसा हो गया. वहीं, मेरे बेटे ने अपने दोस्तों से भी मुझसे मिलवाना बंद कर दिया था.
कौन हैं ताहिरा कश्यप
जानकारी के लिए बता दें, ताहिरा कश्यप एक निर्माता हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों और किताबों से लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई है. ताहिरा ने फिल्म शर्मा जी की बेटी से एक डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.