'रोमांस कभी खत्म मत होने देना..' भरत से तलाक के बाद मां हेमा मालिनी ने बेटी ईशा को दी थी एडवाइज, बताया क्यों कहा था ऐसा?
Advertisement
trendingNow12687149

'रोमांस कभी खत्म मत होने देना..' भरत से तलाक के बाद मां हेमा मालिनी ने बेटी ईशा को दी थी एडवाइज, बताया क्यों कहा था ऐसा?

Esha Deol: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से 2012 में शादी की थी, लेकिन 11 साल बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया. हालांकि, तलाक के बाद ईशा ने खुद को और बेटियों को अच्छे से संभाला है, जिसके पीछे थी मां की सलाह.

Hema Malini Advised To Esha Deol
Hema Malini Advised To Esha Deol

Hema Malini Advised To Esha Deol: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से 2012 में शादी की थी, लेकिन 11 साल बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया. दोनों ने पिछले साल 2024 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला करते हुए तलाक ले लिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें हमेशा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहने और रोमांस को कभी न छोड़ने की सलाह दी थी.

ईशा ने कहा, 'हर मां अपनी बेटियों को ये सलाह देना चाहेगी कि शादी के बाद भी उनकी खुद की पहचान होनी चाहिए. बेटे तो ये काम अपने आप कर लेते हैं, लेकिन बेटियों के लिए ये बहुत जरूरी है'. उन्होंने आगे कहा, 'मेरी मां हमेशा कहती थीं कि तुमने मेहनत करके नाम कमाया है और एक प्रोफेशन बनाया है. अगर नाम नहीं भी कमाया, फिर भी तुम्हारे पास एक प्रोफेशन है, उसे कभी मत छोड़ो'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

हमेशा अपने पैरों पर खड़े रहने की देती हैं सलाह 

ईशा ने बताया कि उनकी मां हमेशा उन्हें कहती थीं कि शादी के बाद भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, 'चाहे तुम्हारी शादी किसी करोड़पति से ही क्यों न हो, लेकिन अपनी खुद की कमाई होने से एक औरत की पहचान अलग होती है. इससे उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है और वो ज्यादा मजबूत बनती है'. इसके अलावा, हेमा मालिनी ने ईशा को एक और खास सलाह दी थी. 

जिंदगी में कभी खत्म नहीं होना चाहिए रोमांस- ईशा 

उन्होंने कहा था, 'हम जीवन में बहुत कुछ करते हैं – काम, खुद का ख्याल रखना, परिवार की देखभाल. लेकिन एक चीज जो कभी खत्म नहीं होनी चाहिए, वो है रोमांस'. हेमा ने बताया कि रोमांस वो अहसास है जो दिल को खुशी देता है और जिंदगी को खूबसूरत बनाता है. ईशा ने कहा कि ये सलाह उन्होंने ध्यान में रखी है, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं किया है. अपने एक्टिंग ब्रेक को लेकर ईशा ने बताया कि उन्होंने करियर से दूरी इसलिए बनाई थी ताकि परिवार पर ध्यान दे सकें. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

बेटियों होता है मुझ पर गर्व- ईशा देओल 

उन्होंने कहा, 'मैंने दो बार मां बनने का अनुभव किया और अपने बच्चों के लिए समय देना चाहती थी. एक महिला होने के नाते ये मेरी पसंद थी और मुझे लगता है कि ये बिल्कुल सही था'. ईशा ने आगे कहा, 'मैं हमेशा से वही करना चाहती थी जो हर लड़की चाहती है – शादी करना, घर बसाना, बच्चे संभालना. मैं आज भी पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हूं. मेरी दोनों बेटियों को इस बात की खुशी है कि उनकी मां एक एक्ट्रेस हैं. वे मुझ पर गर्व महसूस करती हैं'. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;