Ginny Weds Sunny 2: 5 साल बाद आ रहा इस हिट फिल्म का सीक्वेल, उत्तराखंड में शुरू हो गई शूटिंग
Advertisement
trendingNow12758030

Ginny Weds Sunny 2: 5 साल बाद आ रहा इस हिट फिल्म का सीक्वेल, उत्तराखंड में शुरू हो गई शूटिंग

Ginny Weds Sunny 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस बार इस मूवी में मेधा शंकर और अविनाश तिवारी रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म के सेट से अविनाश ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जो मिनटों में वायरल हो गई.

 

गिन्नी वेड्स सनी 2 शूटिंग
गिन्नी वेड्स सनी 2 शूटिंग

Ginny Weds Sunny 2 Update: साल 2020 की हिट फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का सीक्वेल बन रहा है. इस फिल्म में यामी गौतम और विक्रांत मैसी की जगह अब अविनाश तिवारी और मेधा शंकर नजर आएंगे. इस फिल्म के सेट की तस्वीरें अविनाश ने सोशल मीडिया पर शेयर की जो वायरल हो रही हैं.

उत्तराखंड में हो रही शूटिंग

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में क्लैपबोर्ड की तस्वीरें भी शामिल हैं. तस्वीरें बताती हैं कि फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों काफी एक्साइटेड थे. इस मूवी का शूट शेड्यूल उत्तराखंड में शुरू हुआ है.'गिन्नी वेड्स सनी 2' को विनोद बच्चन प्रोड्यूस कर रहे हैं. वह कंगना रनौत और आर. माधवन की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म 'शादी में जरूर आना' के लिए जाने जाते हैं.

मजेदार होगी कहानी

'गिन्नी वेड्स सनी 2' को लेकर फिल्म के निर्माता विनोद बच्चन ने कहा- 'हम 'गिन्नी वेड्स सनी'की दुनिया का एक नया चैप्टर लाने को लेकर बहुत खुश हैं. पहली फिल्म को जो प्यार मिला, उसने हमें नई कहानियों और किरदारों को तलाशने का हौसला दिया. अब कहानी भी नई होगी और चेहरे भी नए होंगे. लेकिन उसी मजेदार और दिल छूने वाले अंदाज के साथ. अविनाश और मेधा के रूप में हमें एक दमदार जोड़ी मिली है.  हमें पूरा यकीन है कि सीक्वल पहले से ज्यादा मजेदार होगा.'

2 घंटा 30 मिनट का वो खौफनाक मंजर, एक के बाद एक हो रही मौतें, ऐसे वीभत्स सीन्स कांपेगा कलेजा, आते ही OTT पर कर रही ट्रेंड

 

अविनाश 'सिकंदर का मुकद्दर' में आए थे नजर

फिल्म का निर्देशन और लेखन प्रशांत झा ने किया है और इसे विनोद बच्चन ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'सौंदर्य प्रोडक्शन' के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म के एक्टर अविनाश तिवारी हाल ही में स्ट्रीमिंग मूवी 'सिकंदर का मुकद्दर' में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ नजर आए थे. उन्होंने अपना एक पुराना किस्सा साझा किया और बताया कि उन्होंने तमन्ना को पहली बार नौवीं क्लास में देखा था.

जब तमन्ना को देखा था पहली बार...

अविनाश ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कितने लोगों को ये पता है, लेकिन मैंने तमन्ना को पहली बार तब देखा जब वह नौवीं क्लास में थीं. मैंने तब 12वीं क्लास पास की थी और एक्टिंग सीखने की चाह में एक वर्कशॉप में गया था. मैं वहां मौजूद बाकी लोगों की तुलना में काफी छोटा था. मुझे ये नहीं पता था कि मुझसे भी छोटी उम्र की एक लड़की उस वर्कशॉप में थी और वह थीं तमन्ना. उस समय भी तमन्ना की एक अलग सी चमक थी.'

 

इनपुट- एजेंसी
 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;