Housefull 5 HD Movie LEAKED online: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जैसे ही फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी उसके कुछ देर बाद ही फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबरें आने लगी हैं.
Trending Photos
Housefull 5 HD Movie Leaked online: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया है तभी से इसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, फिल्म थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इसने पहले ही दिन से कमाल दिखाना भी शुरू कर दिया है. हालांकि, अब खबर आ रही है कि दर्शकों की इसी बेताबी को देखते हुए तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और टोरेंट (UTorrent) जैसी पायरेटेड साइट्स ने फिल्म को ऑनलाइन एचडी प्रिंट में स्ट्रीम कर दिया है.
क्या थिएटर्स का रुख करेंगे लोग?
फिल्मी पंडितों के मुताबिक, मेकर्स ने 'हाउसफुल 5' को हिट बनाने के लिए इसके दो क्लाइमैक्स रखे हैं. ऐसे में इन पायरेटेड साइट्स ने फिल्म के कारोबार को नुकसान पहुंचाने अपने प्लेटफॉर्म के व्यूज बढ़ाने के लिए इसे एचडी प्रिंट में उपलब्ध कराया है. अब 'हाउसफुल 5' के लीक होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिलने वाला है. क्योंकि फिल्म लीक होने के बाद कई लोग सिनेमाघरों का रुख नहीं करेंगे.
मेकर्स ने बनाया दिलचस्प
हालांकि, वहीं ज्यादातर मूवी लवर्स ऐसे हैं जो फिल्मों को ऑनलाइन देखने की बजाय सिनेमाघरों में देखना पसंद करते हैं. दूसरी ओर 'हाउसफुल 5' को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है. सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे लोगों ने इसे एक एंटरटेनिंग फिल्म बताया है, जिसे पपूरी परिवार के साथ बैठकर थिएटर में एन्जॉय किया जा सकता है. मेकर्स ने फिल्म को दिलचस्प बनाने के लिए इसे दो पार्ट्स में रिलीज किया है जिसे 'हाउसफुल 5 A' और 'हाउसफुल 5 B' टाइटल दिए गए हैं.
AA22xA6 Teaser: मेगाबजट प्रोजेक्ट से धोया हाथ, अल्लू अर्जुन की फिल्म में मिली एंट्री
फिल्म में दिखे ये सितारे
'हाउसफुल 5' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस बार फिल्म में बड़े-बड़े सितारों की पूरी फौज एक ही फ्रेम में नजर आने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, बॉबी देओल, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, जॉनी लीवर, चित्रांगदा सिंह और निकितन धीर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.