काफी नर्वस हैं ऋतिक रोशन, 'कृष 4' की जिम्मेदारी पर दिया बड़ा बयान, इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO
Advertisement
trendingNow12706931

काफी नर्वस हैं ऋतिक रोशन, 'कृष 4' की जिम्मेदारी पर दिया बड़ा बयान, इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO

Hrithik Roshan Film Krrish 4: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को फिल्म 'कृष 4' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऋतिक रोशन ने कहा कि कृष 4 बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है. इसके लिए उन्हें सभी तरह के प्रोत्साहन की काफी जरूरत है.

 

ऋतिक की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म
ऋतिक की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म

Hrithik Roshan Film Krrish 4: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट भी हो चुकी है. फिल्म को राकेश रोशन नहीं, बल्कि खुद ऋतिक रोशन डायरेक्ट कर रहे हैं. यह उनके करियर की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म होगी. इस फिल्म के पिछले तीन भागों का सफल डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था. हाल ही में एक इवेंट में ऋतिक रोशन ने बताया कि जब से उन्हें 'कृष 4' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी मिली है, तब से वह काफी ज्यादा नर्वस हो गए हैं. 

कैमरे के पीछे जा रहे हैं ऋतिक
ऋतिक रोशन ने हाल ही में अमेरिका के अटलांटा में हुए एक इवेंट के दौरान उनकी एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई. फोटो के बारे में पूछने पर एक्टर ने बताया कि यह फिल्म कोयला के दौरान की है. यह पहली बार था, जब मैंने कैमरे के पीछे कुछ काम किया था. मैंने कोयला मेकिंग का डायरेक्शन किया था और अब मैं फिर से कैमरे के पीछे जा रहा हूं. 

काफी नर्वस हैं ऋतिक
वहीं फिर ऋतिक रोशन से पूछा गया कि क्या वह 'कृष 4' का डायरेक्शन कर रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि इसके बारे में तो फैंस पहले से ही जानते हैं. मैं आपको नहीं बता सकता कि मैं फिल्म को लेकर कितना नर्वस हूं. मुझे इस वक्त प्रोत्साहन की काफी जरूरत है. इतने में ही ऋतिक के फैंस जोर-जोर से शोर मचाने लगे और तालियां बजाने लगे. जिसके बाद ऋतिक ने बोला कि यह सारा प्यार मैं अपने साथ ले जाऊंगा. 

ऋतिक को पिता कर रहे डायरेक्टर के रूप में लॉन्च
बता दें कि बीते हफ्ते राकेश रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा कि डुग्गू, 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के रूप में लॉन्च किया था और 25 साल बाद अब मैं और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा तुम्हें डायरेक्टर के रूप में लॉन्च करने जा रहे हैं. हम अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म 'कृष 4' तुम्हें आगे बढ़ाने के लिए दे रहे हैं. इस नए लॉन्च के लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

2026 में शुरू हो सकती है शूटिंग 
फिल्म 'कृष 4' को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म का अभी प्री-प्रोडक्शन चल रहा है और साल 2026 की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. वहीं इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;