मैं खुद एक स्टंटमैन हूं...650 स्टंट वर्कर्स का इंश्योरेंस करने पर बोले अक्षय कुमार; इस वजह से एक्टर ने उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow12856712

मैं खुद एक स्टंटमैन हूं...650 स्टंट वर्कर्स का इंश्योरेंस करने पर बोले अक्षय कुमार; इस वजह से एक्टर ने उठाया ये कदम

Akshay Kumar Opens Up About Decision To Insure 650 Lives: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में 650 स्टंट वर्कर्स का इंश्योरेंस करने जैसा कदम उठाया है. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि कैसे एक बार उनकी फिल्म के दौरान भी हादसा हो गया था जिसमें स्टंटमैन का निधन हो गया था.

 

मैं खुद एक स्टंटमैन हूं...650 स्टंट वर्कर्स का इंश्योरेंस करने पर बोले अक्षय कुमार; इस वजह से एक्टर ने उठाया ये कदम

अक्षय कुमार ने हाल ही में 650 स्टंट वर्कर्स का इंश्योरेंस करवाया है. अक्षय के इस कदम को लेकर उनकी खूब तारीफ हुई. वहीं, अब जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि साल 1999 में आई फिल्म जानवर में जब एक स्टंट शूट में हुई गड़बड़ी ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था और तब उन्होंने इस बारे में कुछ करने का फैसला किया था. 

कैसे आया ये आइडिया?

अक्षय कुमार कहते हैं, एक अनुभवी स्टंटमैन एस मोहनराज की दुखद मौत के बाद ही मैंने ये लिया है. उन्होंने कहा, 'कैसे जानवर के लिए एक बिल्कुल वैसा ही स्टंट फिल्माया जा रहा था, जिसके दौरान स्टंटमैन उनकी आंखों में आंखे डालकर थम्स अप करके गया था. लेकिन फिर गाड़ी फ्लिप हुई और स्टंटमैन की मौत हो गई' अक्षय ने बताया कि कैसे पहले स्टंटमैन का इंश्योरेंस नहीं होता था जबकि वह कितना मुश्किल काम करते हैं. अक्षय बोले, मैं पहले स्टंटमैन हूं और फिर एक्टर.

हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है, एक्टर 2017 से चुपचाप स्टंटमैन को फाइनेंशियली सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने हार्ट स्पेशयलिस्ट डॉ पांडा के साथ और स्टंटमैन फ्रेटरनिटी के परमिशन से स्टंटमैन के लिए समर्पित एक लाइफ इंश्योरेंस स्कीरम शुरू की. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 एसएम राजू की दर्दनाक मौत इंडस्ट्री सन्न 

बीते दिनों मिलनाडु में डायरेक्टर पा. रंजीत की फिल्म 'आर्या' की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे ने पूरी इंडस्ट्री को सन्न कर दिया. तब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से चली आ रही सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने भारत भर के लगभग 650 स्टंटमैन और स्टंटवुमन के जीवन का बीमा कराया.

जानकारी के अनुसार, इस दुखद घटना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है. इसी कमी को देखते हुए अक्षय कुमार ने एक पहल की है. उनकी नई बीमा योजना सैकड़ों एक्शन क्रू मेंबर्स को हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस देती है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;