न हीरे का न सोने का, जैकी श्रॉफ ने भेजा विद्या बालन को ऐसा हार, जिसे पहन खूब खिलखिला रहीं एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow12377422

न हीरे का न सोने का, जैकी श्रॉफ ने भेजा विद्या बालन को ऐसा हार, जिसे पहन खूब खिलखिला रहीं एक्ट्रेस

विद्या बालन काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अब तो वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. वह जमकर रील बनाती हैं और फैंस को एंटरटेन करती हैं. अब विद्या बालन ने बताया कि उन्हें जैकी श्रॉफ से बड़ा ही क्यूट सा तोहफा मिला है जो कि उन्हें काफी पसंद आया है.

जैकी श्रॉफ ने भेजा विद्या बालन को ऐसा हार
जैकी श्रॉफ ने भेजा विद्या बालन को ऐसा हार

एक्ट्रेस विद्या बालन को दिग्गज स्टार जैकी श्रॉफ का गिफ्ट मिला है. ऐसा गिफ्ट जिसे पाकर एक्ट्रेस ने उन्हें कूल बताया है. विद्या बालन को जैकी श्रॉफ से पर्यावरण से जुड़ा एक गिफ्ट मिला है. विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टेटस पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिससे पता चलता है कि एक्ट्रेस को ये गिफ्ट कितना पसंद आया है.

इंस्टाग्राम पर वीडियो में विद्या कार की पिछली सीट पर बैठी हुई हैं. अभिनेत्री ने गले में एक पौधा पहना हुआ है, जिसके बारे में वह बता रही हैं कि यह एक ऐसा तोहफा है जिसे जैकी दूसरों को देने के लिए जाने जाते हैं.

जैकी श्रॉफ को विद्या बालन ने बताया कूल

fallback
"कूल" गिफ्टिंग आइडिया के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि यह एक पौधा है जो मुझे जैकी श्रॉफ भिडू ने दिया है. मुझे लगता है कि वह बहुत कूल हैं. यह मुझे ऑक्सीजन देता रहा है तो एक लंबी सांस लो और तरोताजा महसूस करो. लेकिन वास्तव में, यह एक अच्छा विचार है. मुझे यह पसंद है.

क्यों रील बनाना है इन्हें पसंद
इससे पहले विद्या ने रीलों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह "बस मजे कर रही हैं. सोशल मीडिया पर रील बनाने और उनके साथ वायरल होने के अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया, "मुझे एहसास हुआ कि मैंने वही किया जो मुझे पसंद है, और लोग भी इसका आनंद ले रहे हैं. इसलिए, मैंने इसे नियमित रूप से करना शुरू कर दिया. मैं ईमानदारी से मजे कर रही हूं.

नहीं गए सेलिब्रिटीज की शादी में? तो OTT पर देखिए फिल्म सितारों की शादी पर बनी फिल्में, कन्यादान से विदाई तक सब कुछ है मौजूद

 

आने वाली फिल्म
काम की बात करें तो, विद्या को आखिरी बार शीर्षा गुहा द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी 'दो और दो प्यार' में पर्दे पर देखा गया था. इसमें प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति मुख्य किरदार में थे. विद्या आगामी 'भूल भुलैया 3' में वह  मंजुलिका के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी हैं.

इनपुट: एजेंसी

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;